भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसकी तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से 18 फरवरी तक खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 434 रनों से विशाल जीत हासिल की है. भारत ने इंग्लैंड के सामने 557 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम सिर्फ 122 रनों पर ही ढेर हो गई. लेकिन इससे पहले मुकाबले में काफी मजेदार वाकिया हुआ है. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 430 रन बनाए थे. इस बीच यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को गलतफहमी हो गई, जिसके बाद वो पारी घोषित समझकर मैदान छोड़ने लगे, जिसके बाद रोहित शर्मा ने एक गजब रिएक्शन दिया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- बस एक्सीडेंट में हुई चार क्रिकेटर्स की मौत, कई खिलाड़ी हुए घायल, जानें क्या है पूरा मामला
राजकोट टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान बल्लेबाजी कर रहे थे और वो दोनों के दौरान लगभग 97वें ओवर में वापस जाने लगे, जिसके बाद इंग्लैंड को लगा को भारत ने पारी घोषित कर दी है. इतनी ही नीहं बेन डकेत तो ड्रेसिंग रूम तक भी पुहंच गए थे. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दोनों बल्लेबाजों पर भड़क गए और उन्हें दोबारा बल्लेबाजी करने का इशारा किया. वहीं अब रोहित का ये माजेदार रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.
Bro literally sent them back just to declare after a single over 🤣😂🤣😂🤣 #RohitSharma #INDvENG pic.twitter.com/LESQNxT2cL
— insane for ict (@shellycooper24) February 18, 2024
गलतफहमी का शिकार हुए यशस्वी-सरफराज
आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल और सरफराज को गलतफहमी हो गई थी कि कप्तान ने पारी घोषित कर दी है और रोहित जायसवाल के दोहरे शतक का इंतजार कर रहे थे. हालांकि दोहरे शतक के तुरंत बाद ही ड्रिंग्स ब्रेक लिया गया था. इस बीच यशस्वी और सरफराज दोनों ही वापस लौटने लगे. इन दोनं भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाड़ी भी काफी कनफ्यूजन हो गए थे. उसके बाद रोहित शर्मा उन्हें वापस देखते ही ड्रेसिंग रूम से ही इशारा किया, जिसके बाद वो दोनों ने एक ओवर ज्यादा खेला, जिसमें दोनों ने मिलकर 18 रन लूट लिए थे.
ऐसा रहा मुकाबला
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 445 रन बनाए थे. इस दौरान रोहित शर्मा 131 और रवींद्र जडेजा 112 रनों की पारी खेली. वहीं इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 319 रन ही बना सकी. टीम के लिए बेन डकेट ने शानदार 153 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद टीम इंडिया ने 126 रनों की बढ़त बना ली थी. उसके बाद भारत अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 430 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया. वहीं इग्लैंड के सामने 557 रनों का विशाल लक्ष्य था. इसके जवाब में इंग्लैंड टीम सिर्फ 122 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई और टीम को 434 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यशस्वी-सरफराज हुए गलतफहमी का शिकार, कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल