भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. टीम इंडिया को 445 पर रोकने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक दो विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं. बेन डकेट 118 गेंदों में 133 रन बनाकर नाबाद लौटे. दूसरे छोर पर जो रूट 9 रन बनाकर खड़े हैं. इंग्लैंड के गिरे दो विकेट आर अश्विन और मोहम्मद सिराज के खाते में गए. मेहमान टीम अभी भारत की पहली पारी के स्कोर से 238 रन पीछे है. ऐसे में वे तीसरे दिन इसी लय में बल्लेबाजी कर बड़ी बढ़त हासिल करना चाहेंगे. वहीं टीम इंडिया की रणनीति इंग्लैंड की पारी को जल्द से जल्द धराशायी करने पर होगी.

IND vs ENG 3rd Test Day 2 Live Score Update यहां पढ़ें:

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 207/2

राजकोट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत को 450 के नीचे रोकने के बाद इंग्लैंड ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं. बेन डकेट 133 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके साथ जो रूट निभा रहे हैं. भारत की ओर से आर अश्विन और मोहम्मद सिराज सफल गेंदबाज रहे. अश्विन ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरा किया.

इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा

मोहम्मद सिराज ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है. उन्होंने ओली पोप को पवेलियन भेजा. सफल रिव्यू की वजह से टीम इंडिया को यह विकेट मिली. अंपायर ने LBW की अपील पर ना कहा था. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल से बात की और अंपायर के फैसले को चैलेंज करने का निर्णय लिया था. 

बेन डकेट ने ठोकी धमाकेदार सेंचुरी

इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने 88 गेंदों में धमाकेदार शतक ठोक दिया है. वह टेस्ट क्रिकेट में शतक ठोकने वाले इंग्लैंड के दूसरे सबसे तेज ओपनर बने हैं. साथ ही भारत में किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज का ये सबसे तेज शतक है. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने 26 ओवर में 143 रन बना लिए हैं. 

अश्विन ने लिया 500वां टेस्ट विकेट

आर अश्विन ने इतिहास रच दिया है. दिग्गज ऑफ स्पिनर अश्विन टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उन्होंने जैक क्रॉली को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की. इंग्लैंड को 89 रन पर पहला झटका लगा है.

बेन डकेट ने 11 चौकों की मदद से जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को तेज शुरुआत दी है और पहले 10 ओवर में ही 67 रन बना लिए हैं. बेन डकेट ने 39 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 50 रन बना लिए हैं. दूसरी ओर जैक क्रॉली 11 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. 

टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने बनाए 31 रन

इंग्लैंड पहले 6 ओवर में 31 रन बना लिए हैं. वे अभी भी भारत के स्कोर से 414 रन पीछे हैं. जैक क्रॉली 6 और बेन डकेट 19 रन बनाकर नाबाद हैं. 

इंग्लैंड की पारी शुरू

इंग्लैंड की पहली पारी में 5 रन भारत के खिलाफ पेनल्टी के तौर पर मिले है. बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पारी की शुरुआत की है. बुमराह और सिराज भारत की गेंदबाजी आक्रमण को संभालेंगे.

टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के 5 सबसे बड़े स्कोर

34* बनाम इंलैंड, लॉर्ड्स 2021
31* बनाम इंलैंड, एजबेस्टन 2022
28 बनाम इंलैंड, ट्रेंट ब्रिज 2021
26 बनाम इंलैंड, राजकोट 2024
24 बनाम इंलैंड, द ओवल 2021

445 पर समाप्त हुई भारत की पहली पारी

पहली पारी में रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतकीय पारी की बदौलत भारत 445 रन बना लिए हैं. मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके तो रेहान अहमद को 2, जेम्स एंडरसन, जो रूट और टॉम हार्टली को एक एक सफलता मिली. आखिरी विकेट के लिए बुमराह और सिराज के बीच 30 रन की साझेदारी हुई, जिसमें बुमराह ने 26 रन बनाए. सिराज 3 रन बनाकर नाबाद रहे. 

अर्धशतक से चूके ध्रुव जुरेल

अपना पहला टेस्ट खेल रहे ध्रुव जुरेल ने 46 रनों की जोरदार पारी खेली और भारत को 400 के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छ्क्के मारे. 

भारत को लगा 8वां झटका

रविचंद्रन अश्विन 37 रन बनाकर रेहान अहमद का शिकार हुए हैं. उन्होंने जुरेल के साथ मिलकर 77 रनों की साझेदारी की और भारत को 400 के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

400 के पार टीम इंडिया

भारत ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 400 के आंकड़े को पार कर लिया है. ध्रुव जुरेल 32 और रविचंद्रन अश्विन 37 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच अभी तक 70 रन की साझेदारी हो चुकी है. 

लंच ब्रेक तक भारत ने 7 विकेट पर बनाए 388 रन

भारतीय टीम ने राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन शुरुआत में जडेजा और कुलदीप यादव के जल्दी जल्दी विकेट गंवा दिए. इसके बाद से ध्रुव जुरेल और रवि अश्विन ने पारी संभाली और अब तक दोनों ने 57 रन की साझेदारी कर ली है. जुरेल 31 और अश्विन 25 रन बनाकर नाबाद हैं. 

112 रन पर सिमटी जडेजा की पारी

पहले दिन के स्कोर में सिर्फ 2 रन जोड़कर रवींद्र जडेजा जो रूट का शिकार हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए. भारत ने 331 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं. अब ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं. 

एंडरसन ने कुलदीप यादव को भेजा पवेलियन

जेम्स एंडरसन ने दिन के अपने दूसरे ओवर में ही कुलदीप यादव को पवेलियन की राह दिखा दी है. कुलदीप ने 24 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए. अब ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी के लिए आए हैं और रवींद्र जडेजा 112 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. 

जडेजा औक कुलदीप आगे बढ़ाएंगे भारतीय पारी

कुलदीप यादव ने पहले दिन 10 गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाया. उनके साथ रवींद्र जडेजा दूसरे छोर पर मौजूद रहे और वह 110 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम ने 326 रन बना लिए हैं और उनके 5 विकेट गिरे हैं. आने वाले बल्लेबाजों में रविचंद्रन अश्विन और ध्रुव जुरेल अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और उम्मीद हैं कि भारत 450 के पार पहुंचेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IND vs ENG 3rd Test Day 2 Highlights Jadeja Ashwin Ben Duckett Bumrah Root India vs England Rajkot
Short Title
राजकोट में दूसरे दिन का खेल खत्म, बेन डकेट शतक जड़कर नाबाद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs ENG 3rd Test Day 2 live Score Updates Jadeja Ashwin Ben Duckett Bumrah Root India vs England Rajkot
Caption

भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरे टेस्ट: लाइव अपडेट

Date updated
Date published
Home Title

IND vs ENG Day 2: राजकोट में दूसरे दिन का खेल खत्म, बेन डकेट शतक जड़कर नाबाद

Word Count
1045
Author Type
Author