डीएनए हिंदी: हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से पटखनी दे दी थी. इस मुकाबले के पहले दो दिन पिछड़ने के बाद बेन स्टोक्स की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए टीम इंडिया को चौंका दिया. ओली पोप ने 196 रनों की मैच विजयी पारी खेली. वहीं डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्ट्ली ने भारत की दूसरी पारी 7 विकेट चटकाकर अपनी टीम के उप कप्तान की मेहनत पर चार चांद लगा दिए. इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से शुरू होने वाला है. रोहित शर्मा ब्रिगेड वापसी करने के लिए बेताब है. ऐसे में एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. आइए जानते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट का घर बैठे लाइव मजा कब और कैसे उठा सकते हैं.
कब खेला जाएगा IND vs ENG दूसरा टेस्ट?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव प्रसारण सुबह 9 बजे से देखा जा सकता है.
कहां खेला जाएगा IND vs ENG दूसरा टेस्ट?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकते हैं IND vs ENG दूसरा टेस्ट?
भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर देखा जा सकता है.
कहां होगी IND vs ENG दूसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और उसके वेबसाइट पर होगी.
यह भी पढ़ें: बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या टर्न होगी गेंद? जानिए कैसी होगी विशाखापट्टनम की पिच
दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, रेहान अहमद, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, ऑली रॉबिंसन, डैन लॉरेंस और गस ऐटकिंसन.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दूसरे टेस्ट में अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने उतरेगी रोहित सेना, यहां उठाएं लाइव मैच का मजा