डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेते ही एक इतिहास रच दिया है. वहीं बुमराह ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं और साथ ही ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 396 रन बनाए थे. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा था. वहीं अब गेंदबाजी में बुमराह अपना कहर ढा रहे हैं. आइए जानते हैं कि बुमराह ने कौनसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल ने ठोका दोहरा शतक, विनोद कांबली और सुनील गावस्कर के क्लब में हुए शामिल
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने काफी घातक गेंदबाजी की है. बुमराह के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेक दिए. इसके साथ ही बुमराह ने भारत के लिए एक इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं. वहीं बुमराह सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं. बुमराह ने 34 मैचों में 150 विकेट पूरे किए हैं. वहीं बुमराह से पहले आर अश्विन और आर जडेजा इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं.
ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 150 विकेट ले लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट में भारत के लिए खेलते हुए सबसे तेज 150 विकेट बचौर तेज गेंदबाज पूरे किए हैं. इससे पहले सिर्फ दो स्पिन गेंदबाजों ने ऐसा किया था. हालांकि अब बुमराह टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. वहीं टेस्ट में ऑलओवर में भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो, अश्विन ने 29 मैचों में 150 विकेट पूरे किए थे. जबकि जडेजा ने 32 मैचों में ऐसा किया था. वहीं अब बुमराह ने 34 मैचों में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है और ऐसा करने वाले भारत के लिए पहले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं.
बुमराह ने खोला पंजा
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोल दिया है. बुमराह ने दूसरे मैच में कुल 6 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और टॉम हार्टली को अपना शिकार बनाया है. बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पूरी तरह घुटने टेक दिए और टीम मेहज 253 रन ही बना सकी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 143 रनों की पहली पारी में बढ़त बना ली थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, टेस्ट में ऐसा करने वाले बने पहले तेज गेंदबाज