भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला कल यानी रविवार 9फरवरी को खेला जाना है. इस सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली चोट के कारण खेल नहीं सके थे. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया था कि विराट कोहली के घुटने में चोट लगी है. हालांकि उसके बाद से फैंस को चिंता सताने लगी थी. क्योंकि इसी महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जाएगी. हालांकि अब चिंता करने वाली बात नहीं है. टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने विराट की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है. आइए जानते हैं कि क्या विराट कोहली दूसरा वनड खेल पाएंगे या नहीं. 

विराट की फिटनेस पर आया बढ़ा अपडेट

टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली की फिटनेस पर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली अब पूरी तरह से फिट हैं और वो दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. बता दें कि विराट अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट के पास अपनी लय में वापसी करने का अच्छा मौका है. अब देखना ये है कि क्या विराट वनडे में दमदार प्रदर्शन करते हैं या फैंस के हाथ निराशा हाथ आएगी. विराट की वापसी के बाद रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना पड़ेगा. ऐसे में यशस्वी जायसवाल के बाहर होने की उम्मीद है. 

7 महीनों बाद विराट करेंगे वापसी

आपको बता दें कि विराट कोहली ने काफी महीनों से वनडे फॉर्मेट नहीं खेला है. उन्हें वनडे खेले हुए करीब 7 महीनों हो गए हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट का वनडे में वापसी करना फैंस के लिए अच्छी खबर है. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट अपनी फॉर्म में वापसी भी कर सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ विराट का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा. क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंट में विराट का फॉर्म में होना काफी जरूरी है. 

विराट के बिना जीता टीम ने मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच 6 फरवरी को खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच में विराट कोहली उपलब्ध नहीं थे. उनके बिना टीम इंडिया ने जीत हासिल की. टीम के लिए शुभमन गिल, अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें- गेंदबाजों का होगा बोलबाला या होगी चौकों-छक्कों की बारिश? जानें कैसी है कटक की पिच

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs eng 2nd odi virat kohli injury updates he fit for india vs England batting coach confirms champions trophy 2025
Short Title
विराट कोहली की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, दूसरे वनडे से पहले कोच का बड़ा खुलासा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs eng 2nd ODI- Virat Kohli Injury
Caption

ind vs eng 2nd ODI- Virat Kohli Injury

Date updated
Date published
Home Title

विराट कोहली की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, दूसरे वनडे से पहले कोच का बड़ा खुलासा

Word Count
431
Author Type
Author
SNIPS Summary
Virat Kohli Injury: विराट कोहली की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. कोच ने दूसरे मैच पर उनकी उपलब्धा को लेकर बात की है.