भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने काफी शानदार शुरुआत की है. कप्तान रोहित शर्मा ने काफी विस्फोटक पारी खेली है. उन्होंने पावरप्ले में ही तीन शानदार से छक्के लगाए, जिसके बाद उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. इतना ही नहीं रोहित शर्मा इस मामले में दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने क्रिस गेल के महारिकॉर्ड को तोड़ भी है. आइए जानते हैं कि किस मामले में रोहित ने गेल को पछाड़ा है.
इस मामले में बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने शुरुआती 10 ओवरों क अंदर कुल 3 छक्के ठोके हैं और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज गए हैं. सबसे ज्यादा छक्के पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 351 छक्के लगाए हैं. वहीं अब रोहित शर्मा 332 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
"Unfit and Out of form Rohit Sharma"🥶🔥
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 𝕏 (@ImHydro45) February 9, 2025
pic.twitter.com/JRzrOFgj6Z
क्रिस गेल का तोड़ा रिकॉर्ड
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दरअसल, क्रिस गेल ने वनडे में कुल 331 छक्के लगाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 3 छक्के लगाते ही रोहित गेल से आगे निकल गए हैं.
- 351 शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
- 332 रोहित शर्मा (भारत)
- 331 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
- 270 सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
- 229 एमएस धोनी (भारत)
- 220 इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में बाल-बाल बची न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र की जान, लाइव मैच में खून से लथपथ हुआ खिलाड़ी-Video
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs ENG 2nd ODI Rohit Sharma
इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसे करने वाले बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज