भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मैदान पर टीम इंडिया का बेहद शानदार रिकॉर्ड है. कटक में टीम ने लगातार 18 साल से कोई मुकाबला नहीं हारा है. बाराबती मैदान पर टीम इंडिया करीब 6 साल बाद वनडे मैच खेलने उतरने वाली है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसका बोलबाला रहता है. आइए जानते हैं कि यहां कि पिच रिपोर्ट कैसी है.
कटक की पिच रिपोर्ट
कटक के बाराबती स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स के लिए मददगार रही है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल होने वाला है. क्योंकि स्पिनर्स के अलावा शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, जिसे रन बनाना कठिन हो जाता है. यहां बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है. हालांकि इस पिच पर गेंदबाजों को बोलबाला रहने की पूरी उम्मीद है. इसके अलावा यहां टॉस भी अहम भुमिका निभाता है और कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने ज्यादा पसंद करते हैं.
कैसा है बाराबती स्टेडियम के आंकड़े?
कटक के बाराबती स्टेडियम में अब तक 27 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 11 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है. जबकि 16 बार रनों का पीछा करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है. इससे पहले इस मैदान पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 381 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. इतना ही नहीं टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 189 रनों को डिफेंड पर कर लिया था. कुल मिलाकर यहां एक रोमांचक मुकाबला हो सकता है.
वनडे सीरीज के लिए भारत-इंग्लैंड की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा.
फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, जेमी स्मिथ और जोफ्रा आर्चर.
यह भी पढ़ें- उम्र में धोखाधड़ी से लेकर डोपिंग तक, फर्जीवाड़ा पर सरकर का बड़ा फैसला; अब नहीं मिलेगा नकद पुरस्कार
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ind vs eng 2nd odi pitch report
गेंदबाजों का होगा बोलबाला या होगी चौकों-छक्कों की बारिश? जानें कैसी है कटक की पिच