भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हुई है. जबकि वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू हुआ है. यहां जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी है. विराट और चक्रवर्ती के शामिल होने से किस का पत्ता कटा है.
विराट की वापसी और चक्रवर्ती का डेब्यू
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली की वापसी हो गई है, जो घुटने में चोट के कारण पहला मैच नहीं खेल सके थे. हालांकि अब फैंस उन्हें मैदान पर खेलते हुए देख सकेंगे. करीब 7 महीने के बाद विराट कोई वनडे मैच खेलने वाले हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया है. वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू हुआ है. अब देखना ये है कि वरुण कैसा प्रदर्शन करते हैं.
इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता
आपको बता दें कि विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती के आने से दो खिलाड़ियों का पत्ता कटा है. दरअसल, विराट के आने से यशस्वी जायसवाल और चक्रवर्ती के आने से कुलदीप यादव का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कटा है.
दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड और साकिब महमूद.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, मैच विनर गेंदबाज हुआ चोटिल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

India vs England 2nd ODI
वरुण चक्रवर्ती का वनडे डेब्यू, विराट कोहली की वापसी; देखें प्लेइंग इलेवन