भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित अपनी लय में वापसी कर चुके हैं. कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक जड़ दिया है. उन्होंने महज 76 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रोहित के बल्ले से रन निकल आए हैं, जो भारतीय फैंस के लिए काफी खुशी की बात है.
रोहित की फॉर्म में दमदार वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने महज 76 गेंदों में शतक जड़ दिया है. इस शतक के साथ उन्होंने फैंस को बता दिया है कि वो फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. खबर लिखने तक रोहित 85 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 116 रन बना लिए हैं. रोहित ने इसके साथ अपने वनडे करियर का 32वां शतक भी पूरा कर लिया है.
ODI CENTURY number 3⃣2⃣ in 📸📸
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Describe Captain Rohit Sharma's Cuttack 💯 in one word ✍️
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/5mu59OBCTu
तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा है. बतौर ओपनर सचिन ने कुल 15,335 रन बनाए थे. वहीं अब रोहित ने इस शतक से पहले 15,285 रन बनाए थे. लेकिन शतक जड़ने बाद रोहित ने सचिन को पछाड़ दिया है. वहीं भारत के लिए सबसे ज्याद रन बतौर ओपनर वीरेंद्र सहवाग (15,758) ने बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसे करने वाले बने
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs ENG 2nd ODI-Rohit Sharma
IND vs ENG: दूसरे वनडे में दिखा 'हिटमैन' शो, रोहित ने जड़ा तूफानी शतक, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड