भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने दमदार शतकीय पारी खेली. इसके अलावा शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 304 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 305 रन बना लिए हैं और साथ ही 2-0 से सीरीज पर अजेय बढ़त बना ली है. हालांकि अभी आखिरी मुकाबला खेला जाना बाकी है.

टीम इंडिया को मिला था 305 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड ने कटक वनडे में भारत को 305 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 44.3 ओवरों में पूरा कर लिया है. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 119 रनों की दमदार पारी खेली. इसके अलावा शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 60 रन बनाए. इस जीत के साथ टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. 

टीम के लिए विराट कोहली ने 5, श्रेयस अय्यर 44, केएल राहुल 10, हार्दिक पांड्या 10, रविंद्र जडेजा ने नाबाद 11 रन और अक्षर पटेल ने 43 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेली. विराट कोहली अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. जबकि रोहित शर्मा अपनी लय में वापसी कर चुके हैं. 

इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

भारतीय स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट चटकाया है. वहीं इंग्लैंड की ओर से जेमी ओवरटन ने 2 विकेट झटके, जबकि गस एटकिंसन, आदिक राशिद और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट लिया है. 

ऐसी रही पहली पारी

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 304 रन बोर्ड लगाए थे. हालांकि टीम एक गेंद पहले ही ऑलआउट हो गई. टीम के लिए जो रूट ने 69 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा बेन डकेट ने 65 रन बनाए. वहीं फिल साल्ट 26, हैरी ब्रूक 31, जोस बटलर 34, लियाम लिविंगस्टोन 41, जेमी ओवरटन 6, गस एटकिंसन 3, आदिल राशिद 14, मार्क वूड 0 और साकिब महमूद भी 0 रन बना सके.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: दूसरे वनडे में दिखा 'हिटमैन' शो, रोहित ने जड़ा तूफानी शतक, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs eng 2nd odi highlights team india beat england by 4 wickets india vs england rohit sharma century virat kohli jos buttler
Short Title
रोहित का शतक, भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से धोया; टीम ने 2-0 से जीती सीरीज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs ENG 2nd ODI highlights
Caption

IND vs ENG 2nd ODI highlights

Date updated
Date published
Home Title

Highlights: रोहित का शतक, भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से धोया; टीम ने 2-0 से जीती सीरीज 
 

Word Count
413
Author Type
Author
SNIPS Summary
India vs England 2nd ODI Highlights: टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है और सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.