डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भारतीय टीम ने जीत लिया है. 23 साल बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड में सीरीज जीती है. दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur century) ने करियर का पांचवा शतक जड़ा. बुधवार को सेंट लॉरेंस ग्राउंड पर खेले मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 333 रन का विशाल स्कोर बनाया था. इस बड़े स्कोर में सबसे बड़ा योगदान हरमनप्रीत का रहा जिन्होंने ताबड़तोड़ शतक जड़ा है. इस शतक के साथ उन्होंने स्मृति मंधाना के 5 शतकों की बराबरी कर ली है.
Harmanpreet Kaur के शतक से रनों का पहाड़ खड़ा किया
भारतीय महिला टीम का वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के शतक का अहम योगदान है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने अपने करियर का पांचवां शतक जड़ा है. इस शतक के बाद उन्हें बीसीसीआई समेत दुनिया भर से बधाई मिल रही है.
Harmanpreet Thor. 💯 pic.twitter.com/xVHkYFqhNS
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 21, 2022
हरमनप्रीत कौर ने 100 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया था. सेंचुरी के बाद उन्होंने तेजी से रन जुटाना शुरू किया और 143 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान 111 गेंदों पर 18 चौके और चार छक्के लगाए थे.
यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ दिखा रहे थे चालाकी, रोहित शर्मा ने आउट कर दिया गजब रिएक्शन, देखें वीडियो
हरलीन ने भी जड़ा अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (08) जल्दी आउट हो गई थीं. स्मृति मंधाना ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए 51 गेंदों पर 40 रन बनाए थे.
स्मृति और यस्तिका के आउट होने के बाद हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाला और हरलीन के साथ चौथे विकेट के लिये 113 रनों की साझेदारी कर स्कोरबोर्ड पर रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. हरलीन ने अपना पहला वनडे अर्द्धशतक जड़ते हुए 72 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 58 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: हर्षल पटेल और भवुनेश्वर कुमार ने लुटाए रन तो पूर्व पाक क्रिकेटर ने खूब मजाक उड़ाया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हरमनप्रीत कौर के तूफानी शतक से भारत की बेटियों ने 23 साल बाद रचा इतिहास