क्रिकेट फैंस के लिए आज यानी 12 फरवरी बेहद खास दिन होने वाला है. क्योंकि आज के दिन सिर्फ भारत और इंग्लैंड ही नहीं कुल 3 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाने हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में आज कुल 6 टीमों मैदान पर नजर आने वाली है. आइए जानते हैं कि भारत और इंग्लैंड के अलावा और कौनसी चार टीमों के बीच मुकाबला खेला जाना है.
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा मुकाबला बुधवार 12 फरवरी को खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज पर अजेय बढ़त बना ली है और अब टीम इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरने वाली है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड क्लीन स्वीप से बच पाती है या नहीं.
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका ट्राई सीरीज
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को ट्राई सीरीज का मुकाबला खेला जाना है. पाकिस्तान के घर पर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है. न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका दोनों को ही हरा दिया है. ऐसे में अब दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो साबित होगा. क्योंकि जो भी टीम ये मैच हारती है, वो ट्राई सीरीज से बाहर हो जाएगी.
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे
ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के दौरे पर हैं, जहां टीम ने हाल ही में दो टेस्ट मैच खेले थे और दोनों में ही जीत दर्ज की थी. वहीं अब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला आज यानी 12 फरवरी बुधवार को खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- 'लोग भूल गए हैं उन्होंने क्या किया है...' Chris Gayle ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

India vs Pakistan
भारत-पाक समेत आज खेले जाएंगे कुल 3 इंटरनेशनल मुकाबले, जानिए किन टीमों के बीच होगी भिड़ंत