भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमें पहले टेस्ट के लिए मैदान पर उतरेंगे. पहला टेस्ट मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाना है. टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है. क्योंकि टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को भी नजर में रखना पडे़गा. आइए जानते हैं कि भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट को कब, कहां और कैसे टीवी पर देख सकते हैं और इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी.
कब खेला जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला?
भारत बनाम बांग्लादेश का मुकाबला गुरुवार 19 सितंबर को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
कितने बजे से खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश मुकाबला?
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि 9 बजे मुकाबले के लिए टॉस होना है.
टीवी पर कहां देख सकेंगे भारत-बांग्लादेश मुकाबला?
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला भारत में स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर प्रसारण होगा.
कहां होगी भारत-बांग्लादेश मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर होगी.
भारत और बांग्लादेश की पूरी टीम
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और यश दयाल.
बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शाकिब अल हसन, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिट्टन कुमेर दास (विकेटकीपर), ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, सैयद खालिद अहमद और जेकर अली अनिक.
यह भी पढ़ें- रिजवान बने कप्तान... Babar Azam का कटेगा पत्ता! PCB से पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने की डिमांड
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज, देखें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स