बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस की है. इस सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम है. उन्होंने कहा है कि हर मैच जरूरी है और ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से हमारे लिए काफी अहम है. आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा ने और क्या कहा है. 

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज पहेल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अपने देश के लिए खेलते हुए हर एक मैच बेहद जरूरी है. ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की रिहर्सल नहीं है. हमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पॉइंट्स लेने हैं. इस सीरीज को हमें हाई नोट में शुरू करने की जरूरत है.'

गेंदबाजों का रोटेशन और मिडिल ऑर्डर पर ये बोले कप्तान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम गेंदबाजों को रोटेट करने की कोशिश करेंगे. हम इस बात को दिमाग में रखेंगे. आप चाहते हैं कि आपका बेस्ट खिलाड़ी हर मैच के लिए उपलब्ध हो और वो खेले भी. लेकिन ये आपके साथ हमेशा नहीं हो सकता है. उन्होंने मिडिल ऑर्डर पर बात करते हुए कहा, कुछ चीजें ऐसी हैं, तो बिल्कुल साफ है. जब हम प्लेइंग इलेवन को चुनते हैं, तो पिछले सालों का योगदार जरूर देखते हैं. हम एक खिलाड़ी के बारे में चर्चा करते है.'

लंबे वक्त के बाद वापसी करना होता है कठिन  

रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'जब आप 6-8 महीनों के लिए टेस्ट नहीं खेलते हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ है कि हमने 4-6 हफ्ते क्रिकेट नहीं खेला है. पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. िसी वजह से चेन्नई में हमारा कैंप था और ये मुश्किल होगा. लेकिन हमारे लड़को ने काफी अच्छी तरह इसे मैनेज किया है. वहीं ऐसे कई खिलाड़ी है, जिन्होंने टेस्ट नहीं खेला, लेकिन दिलीप ट्रॉफी खेली है. इस सीरीज के लिए हम तैयार है.'

जायसवाल-गिल को लेकर ये बोले कप्तान

रोहित शर्मा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमें यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को पूरी तरह तैयार करना है. हालांकि जायसवाल मुश्किल स्थिति में भी अच्छा खेला है. सरफराज ने टेस्ट में बेखौफ होकर खेला है और वैसे ही जुरेल ने भी किया है.'


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav का कैसा रहा क्रिकेट करियर? विराट कोहली से भी है खास रिश्ता, IPL खेल चुके हैं पूर्व उपमुख्यमंत्री  


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs ban Rohit sharma Press Conference before india vs Bangladesh 1st test in Chennai know what captain said
Short Title
रोहित शर्मा की बांग्लादेश सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए क्या बोले कप्तान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rohit Sharma Press Conference, IND vs BAN Test
Caption

Rohit Sharma Press Conference, IND vs BAN Test

Date updated
Date published
Home Title

Rohit Sharma PC: रोहित शर्मा की बांग्लादेश सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए क्या बोले कप्तान

Word Count
460
Author Type
Author
SNIPS Summary
Rohit Sharma Press Conference: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा, जिससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्म ने प्रेस कॉन्फ्रेस की है.