भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम में 5 स्पिनर्स को शामिल किया है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. लेकिन भारत की इस टीम को देखने के बाद कई दिग्गज इसपर सवाल उठा चुके हैं. वहीं दुबई स्टेडियम के पिच क्यूरेटर ने पिच को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
पिच क्यूरेटर ने दिया बड़ा अपडेट
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के मुख्य पिच क्यूरेटर मैथ्यू सैंडर्स ने कहा, ILT20 का फाइनल मुकाबला दुबई की पिच पर खेला गया था. उस मुकाबले के बाद रिकवरी के लिए करीब 2 हफ्तों का समय मिला था. हम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों के लिए यहां अच्छी से अच्छी पिच तैयार की है. मुझे उम्मीद है कि यहां की पिच वनडे मैचों में उसी तरह खेलेगी, जैसे पूरी दुनिया की पिचे खेलती हैं.
वहीं मैथ्यू सैंडर्स ने जब ये पूछा गया कि क्या दुबई की पिच स्लो रहेगी. इसपर मैथ्यू ने ना जवाब दिया है. जो टीम इंडिया के लिए टेंशन बन सकता है. क्योंकि 5 स्पिनर के साथ टीम के लिए स्लो पिच कारगर साबित होगी. इसी वजह से अब भारतीय फैंस के दिलों में डर बैठ गया है. अब देखना ये है कि क्या पिच वाकई स्लो रहती है या समान्य रहेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें- BCCI ने खुद तोड़ा अपना नियम, चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों को परिवार से मिलने की दी इजाजत? जानें क्या है पूरा मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

BCCI-Indian Cricket Team
दुबई में टीम इंडिया का प्लान होगा फ्लॉप, पिच से मिलेगा धोखा? पिच क्यूरेटर ने किया बड़ा खुलासा