डीएनए हिंदी: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने रविवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टर्निंग ट्रैक पर 42 रन की नाबाद पारी खेल ये साबित कर दिया है कि टेस्ट में उनसे बेस्ट भारत के पास ऑलराउंडर नहीं है. एक समय भारत ने अपने 7 विकेट सिर्फ 74 के स्कोर पर गंवा दिए थे. जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) की जीत बहुत मुश्किल लग रही थी लेकिन भारत ऑलराउंडर ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ आठवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी कर भारत को जीत दिला दी. दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में जीत के लिए भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य था.
दूसरे टेस्ट में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने मीरपुर में 54 रन बनाने के अलावा छह विकेट भी चटकाए थे. अश्विन ने नौवें नंबर के बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में एक सफल चेज करने के विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज विंस्टन बेंजामिन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1988 के टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 40 रन बनाए थे. 1908 में इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनाए थे.
Highest score at No.9 or lower in successful Test chase:
— Sanjay G (@sanjay___18) December 25, 2022
42* - R ASHWIN🇮🇳 v BAN, 2022
40* - Winston Benjamin🏝️ v PAK, 1988
38* - Sydney Barnes🏴 v AUS, 1908
35 - Rashid Latif🇵🇰 v AUS, 1994
34* - Gerry Hazlitt🇦🇺 v ENG, 1907#BANvIND
IND vs BAN: Kuldeep Yadav को मीरपुर टेस्ट से ड्रॉप करने पर KL Rahul को नहीं अफसोस
मीरपुर टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश ने 227 रन बनाए थे जिसमें 84 रन सिर्फ मोमिनुल हक के थे. अश्विन ने पहली पारी में 71 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. भारतीय टीम ने पहली पारी में 314 रन बनाए, जिसमें ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारियां खेली. दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 71 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन लिटन दास के 73 और आखिर में नुरुल हसन और तस्किन अहमद के 31-31 रनों की बदौलत बांग्लादेश ने 231 रन बनाए. इस तरह पहली पारी के आधार पर मिली बढ़त की बदौलत भारत को जीत के लिए 145 रन बनाने थे जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अश्विन ने गेंद से नहीं बल्ले से तोड़ा 34 साल पुराना रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास