डीएनए हिंदी: रविवार को बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम बांग्लादेश मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रोमांचक मैच में टीम इंडिया को 1 विकेट से मात दी. बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज ने इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतारे इस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने नाबाद रहते हुए 39 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली. मेहदी हसन मिराज ने आखिरी विकेट के लिए मुस्तफिजुर रहमान के साथ मिलकर 51 रनों की पार्टनरशिप की और अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के भी जड़े. इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
रविवार को टीम इंडिया की जीत की राह में कांटा बना बांग्लादेश का यह खिलाड़ी साल 2019 में एक आंतकी हमले में बाल-बाल बचा था. दरअसल इस साल मार्च महीने में बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर थी. 15 मार्च को जुमे का दिन था. इस दिन बांग्लादेश टीम के प्लेयर्स, जिनमें मेहदी हसन मिराज भी शामिल थे नमाज पढ़ने के लिए क्राइस्टचर्च स्थित अल नूर मस्जिद पहुंच ही गए थे. वे सभी मस्जिद से महज 50 गज दूर ही रहे होंगे कि वहां एक आतंकी हमला होता है. मस्जिद में गोलीबारी की वजह से 50 लोग मारे जाते हैं. इनमें बांग्लादेश के भी 5 नागरिक होते हैं. इस हमले से मेहदी हसन मिराज को बड़ा शॉक लगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेहदी हसन मिराज इस शॉक से उभरने के लिए शादी का फैसला किया. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड रुबैया अख्तर प्रीति से कुछ दिनों बाद शादी कर ली.
बांग्लादेश ने बनाई 1-0 की बढ़त
रविवार को हुए मैच में बांग्लादेश ने पहले शाकिबुल हसन के पांच विकेट और फिर मेहदी हसन मिराज (नाबाद 38 रन) की पारी से पहले ODI में भारत को एक विकेट से हराकर तीन मैचों की क्रिकेट श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की. बांग्लादेश ने 40वें ओवर में अपना नौंवा विकेट 136 रन पर हसन महमूद (शून्य) के रूप में गंवा दिया था लेकिन भारतीय टीम अगले छह ओवर में अंतिम विकेट नहीं झटक सकी. इसमें मेहदी हसन (39 गेंद, चार चौके, दो छक्के) और मुस्तफिजुर रहमान (नाबाद 10 रन) के बीच अंतिम विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी ने अहम भूमिका अदा की.
पढ़ें- केएल राहुल ने टपकाया आसान कैच, ट्विटर पर फैंस ने बताया टीम के लिए पनौती
शाकिब (36 रन पर पांच विकेट) के पांच विकेट से बांग्लादेश ने लोकेश राहुल (73) के जुझारू अर्धशतक के बावजूद भारत को 41.2 ओवर में 186 रन पर ढेर कर दिया था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 40वें ओवर तक 136 रन पर नौ विकेट झटक लिए थे, वर्ना भारतीय टीम मैच पहले ही गंवा देती. इसके बाद भारत की जीत की उम्मीद जगी थी लेकिन इस मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले राहुल और अनुभवी शिखर धवन ने कैच टपका दिए, तब बांग्लादेश को जीत के लिये 32 रन की जरूरत थी. वाशिंगटन सुंदर भी थर्ड मैन पर आसान कैच नहीं लपक सके जिससे मिराज और मुस्तफिजुर ने 46 ओवर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचाकर जीत दिलाई.
पढ़ें- कोहली ने शाकिब से लिया सॉलिड बदला, वीडियो में देखें कैसे किया कमाल
(इनपुट- भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मेहदी हसन मिराज... आतंकी हमले के सदमे को झेलकर बना देश के लिए टाइगर