भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच कल यानी बुधवार 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले बांग्लादेश की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, हाल ही में शाकिब अल हसन ने संन्यास का ऐलान किया था. वहीं अब दिग्गद खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी है. महमूदुल्लाह ने संन्यास का ऐलान करते हुए एक बयान भी दिया है. हालांकि उन्होंने बताया है कि वो अपने देश के लिए वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
भारत के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले महमुदुल्लाह ने कहा, 'मैं भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच के बाद टी20 क्रिकेट के संन्यास ले रहा हूं. मैंने भारत आने से पहले ही ये तय कर लिया था कि ये मेरी आखिरी सीरीज होगी. मैंने टीम के कोच, कप्तान, मुख्य चयनकर्ता और बोर्ड अध्यक्ष से बातचीत की है. मेरा मानना है कि ये बिल्कुल सही है. मेरे और चीम के लिए टी20 में आगे बढ़ने का समय आ गया है. हालांकि हर दो साल से कम समय में वर्ल्ड कप आने के कारण अब मैं वनडे क्रिकेट पर अपना ध्यान दूंगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'टी20 में बल्लेबाजी करना आसान नहीं है. इसके लिए आपको बहादुर बनना होगा. आप असफलता के बारे में नहीं सोच सकते. आपको वहां जाना होगा और गेंद को जितना जोर से मार सकते हो मारना होगा. उस स्थिति में आपको कोच और कप्तान को बल्लेबाज का समर्थन करना होगा.'
ऐसा रहा करियर
महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए 50 टेस्ट, 232 वनडे और 138 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने टेस्ट 2914 रन और 43 विकेट अपने नाम किया हैं. इसके अलावा वनडे में 5386 रन और 82 विकेट चटकाए हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल में 2394 रन और 40 विकेट झटके हैं. उन्होंने अपने देश के लिए बल्ले के साथ साथ अपनी गेंदबाजी के कमाल का प्रदर्शन किया है. ृ
यह भी पढ़ें- दिल्ली में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका होगा बोलबाला, जानें कैसी है अरुण जेटली की पिच
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs BAN: दूसरे टी20 से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, शाकिब के बाद इस दिग्गज ने लिया संन्यास