डीएनए हिंदी: भारत में एक तरफ क्रिकेट वर्ल्डकप का आगाज हो चुका है तो दूसरी ओर चीन में एशियन गेम्स चल रहा है जहां टीम इंडिया पहले ह इतिहास रच चुकी है. भारतीय दल ने अब तक का सबसे ज्यादा मेडल अपने नाम कर लिया है. इससे पहले जाकार्ता में हुए 2018 एशियन गेम्स में भारत ने 69 पदक जीते थे. चीन में भारत ने 80 से अधिक मेडल अपने नाम कर लिए हैं और अभी भी कई पदक आने बाकी हैं. इसमें भारतीय पुरुष टीम का मेडल भी शामिल हो सकता है. इसके लिए शुक्रवार को ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई वाली भारतीय टीम बांग्लादेश का सामना करेगी, जो मलेशिया के खिलाफ रोमांचक क्वार्टरफाइनल जीतकर यहां तक पहुंची है.
ये भी पढ़ें: "क्या यार कुछ भी, मेरा काम नहीं है ये" पाक जर्नलिस्ट की रोहित शर्मा ने लगा दी क्लास, देखें वीडियो
सेमीफाइनल मुकाबला जीतते ही भारतीय टीम फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच देगी. भारतीय क्रिकेट मेंस टीम का एशियन गेम्स में यह पहला पदक होगा. टीम ने अभी सिर्फ एक मुकाबला खेला है और सेमीफाइनल में जगह बनाई है. क्वार्टरफाइनल में भारत ने नेपाल को हराया था.
IND vs BAN के बीच होने वाला सेमीफाइनल मैच कब शुरू होगा?
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच एशियान गेम्स 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच को भारत के साथ साथ दुनियाभर में लाइव देखा जा सकेगा.
IND vs BAN के बीच होने वाला सेमीफाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच एशियान गेम्स 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला हांग्जो के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एशियन गेम्स 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट से सभी मैच इसी मैदान पर खेले जाएंगे.
IND vs BAN के बीच होने वाला सेमीफाइनल मैच किस टीवी चैनल पर देखा जाएगा?
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच एशियान गेम्स 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला भारत में सेनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और सोनी लिव ऐप पर देखा जा सकता है.
एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम
यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, राहुल त्रिपाठी, मुकेश कुमार, प्रभसिमरन सिंह, शाहबाज अहमद और आकाश दीप.
एशियन गेम्स 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम
परवेज हुसैन इमोन, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, सैफ हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, शहादत हुसैन, जकर अली (विकेटकीपर), रिशद हुसैन, सुमोन खान, रकीबुल हसन, रिपन मोंडोल, मोसादेक हुसैन, यासिर अली, तनवीर इस्लाम, मृत्युंजय चौधरी और तंजीम हसन साकिब.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
भारतीय क्रिकेट टीम को इतिहास रचने से रोक पाएगी बांग्लादेश? जानें कहां देखें लाइव