डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के फैंस काफी उत्साहित हैं. वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत की इस मैच में जीत ज़रूरी है. पिछले मुकाबले में दिनेश कार्तिक चोटिल होने के बाद मैदान से लौट गए थे. उनकी फिटनेस पर सवाल बरकरार हैं. हालांकि एडिलेड में मंगलवार को कार्तिक ने भी बाकी टीम के साथ प्रैक्टिस की है. अब उनके प्लेइंग 11 में होने और फिटनेस पर खुद कोच राहुल द्रविड़ ने बयान जारी किया है.
Rishabh Pant Vs Dinesh Karthik कौन होगा प्लेइंग 11 में?
एडिलेड में टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस में हिस्सा लिया था लेकिन ऋषभ पंत ने अभ्यास नहीं किया था. प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लेने की वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद पंत को अगले मुकाबले में भी खेलने का मौका नहीं मिलेगा. कोच राहुल द्रविड़ ने कार्तिक (Dinesh Karthik) की चोट पर कहा, 'वह (कार्तिक) आज अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं और प्रैक्टिस में भी हिस्सा लिया है. डीके प्लेइंग 11 में होंगे या नहीं इसका फैसला मैच से पहले लिया जाएगा. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह बाउंसर को रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए. हम उसकी चोट का आकलन कर रहे हैं और आज अभ्यास सत्र को देखने के बाद कल मैच से पहले फैसला लेंगे.’
यह भी पढ़ें: T20 World Cup Points Table: सेमीफाइनल की जंग हुई रोमांचक, देखें लेटेस्ट अंक तालिका
अब तक फिनिशर की भूमिका से न्याय करते नहीं दिखे कार्तिक
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक की लगभग 3 साल बाद टीम में वापसी हुई थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल वाली पिचों पर अब तक उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं. कोच राहुल द्रविड़ ने उनका बचाव करते हुए कहा कि वह शानदार खिलाड़ी है और अभी कुछ कहना न्यायपूर्ण नहीं होगा. उन्हें बल्लेबाजी के लिए अब तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विकेटकीपिंग प्रैक्टिस के दौरान डीके असहज लग रहे थे.
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के लिए चुनी गई टी20 टीम में कार्तिक नहीं हैं. इस वजह से भी माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के बाद शायद वह संन्यास की घोषणा कर दें. हालांकि अब तक कार्तिक की ओर से ऐसा कोआ संकेत नहीं दिया गया है.
यह भी पढ़ें: ENG Vs Nz Scorecard: न्यूजीलैंड की इस वर्ल्ड कप में पहली हार, 20 रनों से जीता इंग्लैंड
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बांग्लादेश के साथ मुकाबले में उतरेंगे दिनेश कार्तिक? कोच राहुल द्रविड़ ने खुद बता दिया