भारत और बांग्लादेश के बीच मैच हो और नागिन डांस की चर्चा न हो, ये भला कैसे हो सकता है. आखिर नागिन डांस बांग्लादेशी खिलाड़ियों का पसंदीदा शगल है. क्रिकेट के मैदान पर जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी कभी नागिन डांस करना नहीं भूलते. नागिन डांस करते हुए वे कई बार इतने एग्रेसिव हो जाते हैं कि विरोधी टीम के खिलाड़ियों को बुरा लग जाता है. लेकिन एक मौका ऐसा आया जब बांग्लादेशी खिलाड़ियों को नागिन डांस करना भारी पड़ गया. भारत के खिलाफ एक मैच में बांग्लादेश जीत की ओर बढ़ रही थी. जीत तय मानकर बांग्लादेश के खिलाड़ी मैदान पर नागिन डांस करने लगे. तभी दिनेश कार्तिक के चौके-छक्कों ने उन्हें ऐसा डंसा कि जीत हाथ से निकल गई और उन्हें मन मसोसकर रह जाना पड़ा.

ये मुकाबला साल 2018 में खेला गया था. निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत हुई थी. बांग्लादेश ने श्रीलंका को सेमीफाइनल में हराया था और जीत के बाद उसके खिलाड़ियों ने जमकर नागिन डांस किया था. फाइनल में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग की और सब्बीर रहमान के 77 रनों की बदौलत 20 ओवर में 166 रनों का स्कोर खड़ा किया.

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: विराट कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप से भारत-बांग्लादेश मैच का खास कनेक्शन याद दिलाया, जानकर खुश होंगे भारतीय फैंस!

भारतीय टीम जब बैटिंग के लिए उतरी तो उसके पहले दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए. शिखर धवन और सुरेश रैना के आउट होने के बाद रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने पारी को संभाला. अर्धशतकीय साझेदारी के बाद दसवें ओवर में राहुल आउट हुए, तब भारत का स्कोर 83 रन था. 13वें ओवर में रोहित शर्मा 56 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ने लगीं. मनीष पांडे और विजय शंकर पिच पर जम गए थे, लेकिन वे तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे. हालत ये हो गई 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब मनीष पांडे आउट हुए तो भारत को जीत के लिए 12 गेंद पर 34 रन बनाने थे. बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लगा कि मैच उनके हाथ में आ चुका है. बाउंड्री पर खड़े बांग्लादेशी खिलाड़ी दर्शकों के सामने नागिन डांस करने लगे.

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला, जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट?

इसके बाद मैदान पर दिनेश कार्तिक उतरे तो जैसे जलजला आ गया. उन्होंने पहली गेंद पर छक्का, दूसरी पर चौका और फिर तीसरी पर छक्का लगाया तो भारतीय दर्शकों का शोर बढ़ने लगा. हालांकि, भारत को अब भी 9 गेंद पर 18 रन चाहिए थे जो आसान नहीं था. कार्तिक ने 19वें ओवर में 22 रन ठोक दिए. आखिरी ओवर में टीम इंडिया को 12 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर विजय शंकर थे जबकि गेंदबाजी सौम्या सरकार के हाथों में थी. सौम्या ने पहली गेंद वाइड फेंकी. अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना. दूसरी गेंद पर विजय शंकर ने एक रन लिया और स्ट्राइक कार्तिक को दे दी.कार्तिक भी तीसरी गेंद पर एक रन ही ले सके. अब भारत को जीतने के लिए 3 गेंद पर 9 रन चाहिए थे और स्ट्राइक विजय शंकर के पास थी जो लाख कोशिश के बावजूद बड़े शॉट्स नहीं लगा पा रहे थे. चौथी गेंद पर विजय शंकर ने चौका लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए. अब जीत के लिए एक गेंद पर पांच रन बनाने थे. अच्छी बात ये थी कि स्ट्राइक पर दिनेश कार्तिक आ गए थे. उन्होंने सौम्या सरकार की अंतिम गेंद को कवर के ऊपर उठाकर मारा और गेंद बाउंड्री के बाहर जाकर गिरी. छक्के के साथ कार्तिक ने भारत को जीत दिलाई. बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए नागिन डांस का दांव उल्टा पड़ गया.

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs ban champions trophy match, when dinesh karthik put breakes on bangladesh players nagin dance in nidahas trophy final
Short Title
मैच के बीच में ही नागिन डांस करने लगे थे बांग्लादेशी खिलाड़ी, फिर क्या हुआ जानिए
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ind Vs Ban Nagin Dance
Date updated
Date published
Home Title

Ind Vs Ban: मैच के बीच में ही नागिन डांस करने लगे थे बांग्लादेशी खिलाड़ी, फिर आया दिनेश कार्तिक का जलजला और...

Word Count
645
Author Type
Author
SNIPS Summary
2018 में निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में यह नजारा देखने को मिला था. दिनेश कार्तिक की बैटिंग से बांग्लादेश टीम को जैसे सांप सूंघ गया था.
SNIPS title
मैच के बीच में ही नागिन डांस करने लगे थे बांग्लादेशी खिलाड़ी, फिर क्या हुआ