भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने चेन्नई टेस्ट जीतने के तुरंत बाद कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच के चौथे दिन बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. वहीं अब सीरीज का दूसरी यानी आखिरी मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना है, जिसके लिए बोर्ड ने टीम की घोषणा भी कर दी है. आइए जानते हैं कि बीसीसीआई ने स्क्वाड में क्या बदलाव किया है.
ऐसी खबर थी कि जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से आराम दिया जाएगा. लेकिन बोर्ड ने बुमराह को टीम में शामिल रखा है. यानी उन्हें आराम नहीं दिया गया है. इतना ही नहीं बीसीसीआई ने कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया में कोई भी बदलाव नहीं किया है. चेन्नई टेस्ट की टीम ही कानपुर में खेलते हुए नजर आएगी. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकते हैं.
टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य दिया था. टीम ने पहली पारी में 376 और दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 149 रनों सिमट गई और दूसरी पारी में टीम 234 रन ही बना सकी. टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 280 रनों से विशाल जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में आर अश्विन, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली. इसके अलावा अश्विन और हसन महमूद ने पंजा खोला.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024
India retain same squad for 2nd Test against Bangladesh.
More Details 🔽 #TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/2bLf4v0DRu
कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराहल और यश दयाल.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश का नहीं चला पाकिस्तान वाला जादू, टीम इंडिया ने 280 रन से चटाई धूल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BCCI ने कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान, देखें स्क्वाड में क्या हुआ बदलाव