भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी यानी तीसरा टी20 शनिवार 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाना है. दोनों टीमें पहले ही हैदराबाद पहुंच गई थी और अपनी कमर कस ली है. ऐसे में टीम इंडिया तीसरा टी20 जीतकर बांग्लादेश को 5-0 से हराना चाहेगी. लेकिन इस मैच को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, हैदराबाद टी20 मैच इस कारण रद्द हो सकता है, जिसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश को क्लीन स्वीप नहीं कर पाएगी. आइए जानते हैं कि आखिर तीसरा टी20 क्यों रद्द हो सकता है. 

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने बांग्लादेश को पहला टी20 7 विकेट से हराया था. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 128 रनों का टारगेट रखा था, जिसे भारत ने सिर्फ 11.5 ओवर में चेज कर दिया. वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 221 रन बना दिए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 135 रन ही बना सकी और 86 रनों से मुकाबला गंवा दिया. इस मैच के साथ टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है. लेकिन अब टीम क्लीन स्वीप करने की फिराक में बैठी है. 

इस वजह से रद्द हो सकता है तीसरा मैच

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे टी20 में बारिश अपनी खलल डाल सकती है. क्योंहि हैदराबाद में 12 अक्टूबर को बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है. वेदर रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद में शनिवार को करीब 40 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. ऐसे में अगर भारती बारिश मैच में खलल डालती है, तो मुकाबला रद्द करना पड़ सकता है, जिसकी वजह से फैंस का मजा किरकिरा हो जाएगा. 

टेस्ट सीरीज की थी अपने नाम

भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच टी20 सीरीज से पहले टेस्ट सीरीज खेली गई थी. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रनों से पटखनी दी थी. उसके बाद कानपुर टेस्ट में बारिश ने अपनी काफी खलल डाली थी. मुकाबले के पहले दिन सिर्फ 35 ओवरों का खेल हुआ, जिसके बाद लगातार दो दिन बारिश और खराब आउटफील्ड के कारण मैच नहीं हो सका. हालांकि चौथे दिन मुकाबला दोबारा शुरू हुआ और 5वें दिन तक टीम इंडिया ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर ली थी.

यह भी पढ़ें- 24 घंटे के अंदर फिर हुआ टीम इंडिया का ऐलान, अब रॉबिन उथप्पा को बनाया गया कप्तान

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs ban 3rd t20 weather report may be cancelled Hyderabad t20 in india vs Bangladesh know whole matter
Short Title
IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश का तीसरा टी20 होगा रद्द? सामने आई बड़ी वजह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs BAN
Caption

IND vs BAN 

Date updated
Date published
Home Title

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश का तीसरा टी20 होगा रद्द? सामने आई बड़ी वजह
 

Word Count
441
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 शनिवार को हैदराबाद में खेला जाना है. लेकिन इस कारण ये मुकाबला रद्द किया जा सकता है.