भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कल (27 सितंबर) से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहला मैच 280 रन से अपना नाम किया था. इस तरह रोहित सेना सीरीज में 1-0 से आगे है. अब वो कानपुर में मेहमानों का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम जवाबी हमले के फिराक में होगी. उससे पहले आइए जानते हैं कानपुर की पिच और मौसम का मिजाज.
ये भी पढ़ें: शाकिब अल हसन ने किया संन्यास का ऐलान, इस मैदान पर खेलेंगे आखिरी टेस्ट
क्या बारिश बनेगी विलेन?
कानपुर टेस्ट के शुरुआती तीन दिन बारिश की संभावना है. साथ ही गरज के साथ तूफान आने की भी आशंका है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को मैच शुरू होने के समय बारिश हो सकती है. वहीं पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. मुकाबले के दूसरे दिन (28 सितंबर) भी बारिश का पूर्वानुमान है. ऐसे में कम ही उम्मीद है कि कानपुर टेस्ट का नतीजा निकल पाए.
ऐसी है कानपुर की पिच
भारत-बांग्लादेश मैच के लिए कानपुर में काली मिट्टी की दो पिच तैयार की गई है. मुकाबला किस पिच पर खेला जाएगा, ये अभी पता नहीं चला है. हालांकि संकेत मिले हैं कि सतह बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी. खेल आगे बढ़ने पर गेंदबाजों को कम उछाल मिलेगा. वहीं मैच के तीसरे दिन से गेंद टर्न होनी शुरू होगी. कानपुर की पिच के धीमा होने की संभावना को देखते हुए भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-इलेवन में एक अतिरिक्त स्पिनर देखने को मिल सकता है.
भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान और यश दयाल
बांग्लादेश का स्क्वॉड: नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमदुल हसन जॉय, जाकेर अली, नईम हसन और खालेद अहमद
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कानपुर में बरसेंगे रन या बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानें भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच की पिच और वेदर रिपोर्ट