डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मीरपुर (Mirpur Test) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपने शतक से चूक गए लेकिन भारत को 300 के पार पहुंचा दिया. एक समय भारतीय टीम ने 100 के भीतर ही चार विकेट गवां दिए लेकिन उसके बाद पंत और अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. दोनों ने अपने अपने अर्धशतक पूरा किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 7 रन बना लिए हैं और वह भारत से अभी भी 80 रन पीछे हैं. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 314 रन बनाए.
IND vs BAN: Virat Kohli ने क्यों दिया Rishabh Pant को ऐसा खतरनाक लुक, वीडियो देख समझ जाएंगे पूरी बात
मीरपुर टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 19 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए. राहुल 45 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए तो शुभमन गिल ने 20 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 24-24 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और अपना अपना अर्धशतक पूरा किया. एक समय भारतीय टीम 100 के भीतर 4 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन पंत और अय्यर की बदौलत टीम 300 के पार पहुंचने में कामयाब रही. पंत 93 रन बनाकर आउट हुए तो अय्यर भी अपना शतक पूरा नही ंकर सके और 87 के स्कोर पर शाकिब अल हसन का शिकार हो गए.
227 पर सिमट गई थी बांग्लादेश
बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने 4 विकेट चटकाए तो कप्तान शाकिब अल हसन ने भी 4 विकेट लिए. पहले टेस्ट से चोट की वजह से बाहर बैठने वाले तस्किन अहमद और मेहदी हसन मिराज ने भी 1-1 विकेट चटकाए. इससे पहले पहले बांग्लादेश की पहली पारी 227 रन पर सिमट गई थी. उमेश यादव और रवि अश्विन ने 4-4 विकेट झटके तो जयदेव उनादकट ने 2 विकेट चटकाए. बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक ने सबसे अधिक 84 रन की पारी खेली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पंत और अय्यर ने मीरपुर टेस्ट में खेली T20 वाली पारी, कर दी छक्के-चौकों की बरसात