भारत ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को नेस्तनाबूद कर दिया है. टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड ने बांग्लादेश को 127 पर समेटने के बाद महज 71 गेंद में ही टारगेट चेज कर लिया. हार्दिक पंड्या ने 16 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. उन्होंने सिक्स लगाकर स्वैग के साथ मैच फिनिश किया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर (बुधवार) को दिल्ली में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले बांग्लादेश को मिली खुशखबरी, बाहर हुआ विपक्षी टीम का कप्तान
अर्शदीप-वरुण की चली आंधी
ग्वालियर के न्यू श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (6 अक्टूबर) खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. ओपनिंग करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए. इसके बाद अर्शदीप ने बांग्लादेश के दूसरे सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमॉन को भी चलता कर दिया. कप्तान नजमुल हुसैन शान्टो एक छोर पर टिके रहे लेकिन, दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते रहते के कारण वह खुलकर नहीं खेल सके. उन्होंने 25 गेंद में 27 रन की पारी खेली.
3 साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया, जिससे एक समय मेहमान टीम का स्कोर 93/7 हो गया था. मेहदी हसन मिराज ने नाबाद 35 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की लाज बचाई. भारत की ओर से अर्शदीप और वरुण ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए.
भारत के सभी बल्लेबाजों ने की पिटाई
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के हर बल्लेबाज ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की तबयीत से धुनाई की. ओपनर संजू सैमसन ने 19 गेंद में 29 जबिक अभिषेक शर्मा ने 7 गेंद में 16 रन बनाए. सूर्या ने महज 14 गेंद में 29 रन कूट दिए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. रही-सही कसर हार्दिक पंड्या ने पूरी कर दी, जिससे टीम इंडिया ने 49 गेंद शेष रहते आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
भारत के लिए दो खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
भारतीय टीम के लिए इस मैच में मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू किया. मयंक यादव ने अपने करियर का पहला ओवर मेडल डाला. इस तूफानी गेंदबाज ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन दिए और 1 विकेट झटका. वहीं दूसरे डेब्यूटंट ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने दो ओवर डाले. हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. बल्लेबाजी में उन्होंने 15 गेंद में एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए और अंत तक हार्दिक के साथ खड़े रहे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'यंग' इंडिया के सामने नहीं टिक पाया बांग्लादेश, सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड ने 71 गेंद में जीता मैच