डीएनए हिंदी: अहमदाबाद में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट (India vs Australia 4th Test) के तीसरे दिन का खेल समाप्त होन तक भारत ने पलटवार कर दिया है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की शतकीय पारी और विराट कोहली (Virat Kohli) के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 289 रन बनाए. गिल ने 235 गेंदों पर 128 रन बनाए जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है. यह उनका टेस्ट क्रिकेट में दूसरा शतक और सर्वोच्च स्कोर है. गिल ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पहले विकेट के लिए 74, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन और विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की. कोहली का अर्धशतक गिल के शतक पर भारी पड़ा.
ये भी पढ़ें: नजमुल शांतो फिर मचाएंगे गदर या जोफ्रा आर्चर लगाएंगे लगाम, जानें ढाका के पिच का हाल
विराट कोहली अहमदाबाद में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए. उन्होंने अपने बेहतरीन शॉट्स से दर्शकों का दिल जीत लिया. कोहली ने जैसे ही अर्धशतक पूरा किया, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने हाथ जोड़ दिया. सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पूल बाधे जाने लगे. यू कहें कि कोहली का सोशल मीडिया पर गुणगान होने लगा तो गलत नहीं होगा.
Sensational #century by @ShubmanGill & followed by good innings by @imVkohli
— Munaf Patel (@munafpa99881129) March 11, 2023
Just a thought what about promoting @akshar2026 with current form I believe he will surely add 50/60 runs.#BGT23 #INDvAUS pic.twitter.com/faYHy0SIY8
Mast Neend Aaegi Aaj😋#ViratKohli pic.twitter.com/50vkmvOaiM
— Cheeku (@chikuone8) March 11, 2023
King Kohli looks like in great touch 🔥🥵
— D.William Son (@william41789164) March 11, 2023
59(128) balls still counting 🇮🇳
Lets expect a century by the king 👑 #INDvAUS #BGT23 #ViratKohli pic.twitter.com/zEVrkSzaSN
#shubhmangill #ViratKohli pic.twitter.com/hdO39AdVbU
— Av Tar GosWaMi (@AvtarGoswami2) March 11, 2023
भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे. कोहली के साथ दूसरे छोर पर रविंद्र जडेजा खड़े हैं जिन्होंने 54 गेंदों पर 16 रन बनाए हैं. इन दोनों ने अब तक 20 से अधिक ओवरों में 44 रन जोड़े हैं. भारत ने पहले सत्र में 93 रन जोड़े लेकिन दूसरे सत्र में उसने केवल 59 रन बनाए. टीम इंडिया ने तीसरे सत्र में 101 रन बनाए लेकिन दिन के अंतिम घंटे में उसने बेहद धीमी बल्लेबाजी की. इस दौरान कोहली ने स्टार्क पर दो दर्शनीय चौके लगाए लेकिन पुरानी गेंद से स्पिनरों का सामना करते हुए उन्होंने भी रक्षात्मक रवैया अपनाया. कोहली ने 107 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोहली ने जड़ा साल का पहला टेस्ट अर्धशतक, ईशान किशन ने जोड़ दिया हाथ, सोशल मीडिया पर भी छाए विराट