डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट (Ind Vs Aus Test) का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाना है. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को उम्मीद है कि अपने होमग्राउंड पर विराट कोहली के बल्ले से शतक निकलेगा. टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक उन्होंने 3 साल पहले लगाया था. हालांकि वनडे और टी20 में वह अपनी बेहतरीन फॉर्म वापस पा चुके हैं लेकिन क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अभी उनका संघर्ष दिख रहा है.
सुनील गावस्कर ने की विराट के लिए भविष्यवाणी
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के बल्ले से उस तरह से रन नहीं निकल रहे जिसके लिए वह जाने जाते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका संघर्ष दिख रहा था जबकि आखिरी वनडे में उन्होंने शतक लगाया था. सुनील गावस्कर को इसके बाद भी उम्मीद है कि अपने घरेलू मैदान पर कोहली सेंचुरी ठोकेंगे. उन्होंने कहा, 'अभी सिर्फ एक ही पारी हुई है और सीरीज में तीन टेस्ट मैच और खेले जाने हैं. विराट जिस कद के खिलाड़ी हैं कि उनसे हर मैच में शतक की उम्मीद की जाती है. मुझे लगता है कि दिल्ली में उनके घरेलू मैदान पर शतकीय वापसी हो सकती है.'
यह भी पढ़ें: विराट और रोहित इस गेंदबाज को मानते हैं टॉर्चर, नेट्स में भी नहीं करना चाहते सामना, जानें कौन है ये बॉलर
टेस्ट में औसत घटकर 50 से नीचे गिरा
2019 के अंत में विराट कोहली का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 54.97 का था. पिछले 3 साल से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में वह संघर्ष कर रहे हैं. इसका असर उनके औसत पर भी पड़ा है और आज यह 48.68 का ही रह गया है. 2020 में उन्होंने 3 मैच में 116, 2021 में 11 मैच में 536 और 2022 में 6 मैच में 265 रन ही बनाए. पिछले तीन साल में उनका औसत 30 से कम का रहा है. 2019 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक पिंक बॉल टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus 3rd Test: धर्मशाला में नहीं अब यहां होगा तीसरा टेस्ट, BCCI ने इस वजह से छीनी मेजबानी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नागपुर में रोहित के तूफान के बाद दिल्ली में विराट कोहली निकालेंगे ऑस्ट्रेलिया का दम, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी