डीएनए हिंदी: विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. उनकी बल्लेबाजी की चर्चा क्रिकेट के ऑफ सीजन में भी होती है और जब क्रिकेट सीजन हो तो फिर विराट कोहली ही हर जगह छाए रहते हैं. दुनिया भर के गेंदबाजों के मन में डर पैदा करने वाले विराट कोहली एक बार अपनी ही टीम के गेंदबाज से डर गए थे. कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में महारत हासिल की है. एक्टिव क्रिकेटर्स में वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद दूसरे. लेकिन एक समय विराट कोहली को अपने ही साथी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदें समझ में नहीं आ रही थीं. उन्होंने इसकी शिकायत तत्कालीन कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से भी की थी.
इस देश के दिग्गज क्रिकेटर ने उगला भारत के लिए जहर, IND vs AUS Test पर कही गुस्सा दिलाने वाली बात
विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को बीट करना ही गेंदबाजों के लिए सपना होता है लेकिन कोई गेंदबाज उन्हें अपनी रफ्तार और स्विंग से बीट कर दे तो उसकी तारीफ तो बनती है है. कुछ ऐसा ही जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट डेब्यू से पहले किया था. साल 2018 की शुरुआत में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर गई. उस टीम में जसप्रीत बुमराह का भी नाम शामिल था. सीरीज से पहले बुमराह ने नेट्स में भारतीय बल्लेबाजों के सामने गेंद डाली. अपनी नेट गेंदबाजी से ही बुमराह ने सबका ध्यान आकर्षित किया. भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने 'राइज ऑफ न्यू इंडिया' के पहले एपिसोड में बातचीत के दौरान 2018 टेस्ट सीरीज की के दौरान कोहली के साथ जसप्रीत बुमराह की किस्से को याद किया.
बुमराह की गेंद नहीं समझ पाए विराट
अरुण ने याद बताया कि भारत सीरीज की शुरुआत से 10 दिन पहले आया था. टीम को एक सेंटर-विकेट पर अभ्यास करना था, जहां कोहली के लिए बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोहली तेज गेंदबाज से इतने प्रभावित हुए कि वह सीधे भारत के तत्कालीन मुख्य कोच रवि शास्त्री के पास गए और बताया कि बुमराह को खेलना सबसे मुश्किन है. पता ही नहीं चलता की वह रिलीज कहां से करता है. 60 वर्षीय ने तब कहा कि अभ्यास सत्र के बाद बुमराह ने बताया कि वह अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी नहीं कर रहे थे क्योंकि विकेट बल्लेबाजों के लिए अनुचित था और वे अपने साथियों के लिए ही गेंदबाजी कर रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'इसे खेलना सबसे मुश्किल है', टेस्ट मैच में कोहली ने किसके लिए कही थी शास्त्री से ये बात