भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. दोनों टीमें एक दूसरे से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. हालांकि टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम है, क्योंकि अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनानी है, तो हर हाल में ये सीरीज जीतनी ही होगी. वहीं सीरीज के लिए विराट कोहली पहले ही पर्थ पहुंच चुके हैं. टीम इंडिया से पहले विराट कोहली अकेले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए थे. वहीं अब उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका कोहली भी नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए तस्वीर
विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं. हालांकि वो टीम इंडिया के साथ नहीं बल्कि अपने परिवार के संग ऑस्ट्रेलिया पहुंचे. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि पहले अनुष्का शर्मा खड़ी है और उनके बाजू में विराट कोहली बेबी ट्रॉली में वामिका को लिए हुए हैं. हालांकि वामिका का चेहरा नहीं नजर आ रहा है, क्योंकि वामिका का चेहरा ढकने के लिए इमोजी का इस्तेमाल किया गया है.
ऐसा विराट का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में बेहद शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने अब तक 25 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44 पारियों में 47.48 की औसत से 2042 रन बनाए हैं. हालांकि उन्होंने 5 अर्धशतक और 8 शतक भी लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली 5वें भारतीय बल्लेबाज हैं.
बेहद खराब फॉर्म में है विराट
विराट कोहली टेस्ट में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलु टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला शांत रहा है. तीन मैचों की सीरीज में वो 200 के अंदर ही रन बना सके. हालांकि एक पारी में उन्होंने 70 रन बनाए थे. लेकिन उसके बाद उनके बल्ले से रन नहीं निकले.
यह भी पढ़ें- Shubman Gill ने BCCI के साथ की धोखाधड़ी? उम्र छुपाने का लगा इल्जाम, जानें क्या है सच्चाई
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs AUS-Virat Kohli Anushka Sharma
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले वाइफ-बेटी संग पर्थ की रोड पर नजर विराट कोहली, सामने आई तस्वीर