डीएनए हिंदी: एक शतकीय पारी और बंद हो गया आलोचकों का मुंह. नागपुर (Nagpur Test) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तब शतक ठोका जब पारी लड़खड़ा रही थी. पहले दिन 77 पर एक विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने दूसरे दिन 170 तक पहुंचते पहुंचते 5 विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा को रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का साथ मिला और उन्होंने शतक जड़कर आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया. इस पारी में रोहित ने कंगारू गेंदबाजों की पिटाई की तो जबरदस्त डिफेंस की तकनीक दिखाई. एक बार तो वह क्रीज से बाहर निकल गए और फिर ऐसा डिफेंस किया, जिसे देख क्रिकेट जगत हैरान है.
'इतना फुटमार्क्स देखकर उधर ही उनकी' Ravindra Jadeja का खेल देख फैंस को याद आया ये वीडियो
रोहित शर्मा को विस्फोटक और आतिशी पारियों के लिए जाना जाता है. लेकिन नागपुर में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने कई बेहतरीन डिफेंस किए. भारत के 229 के स्कोर पर रोहित शर्मा आउट हो गए लेकिन तब तक वह अपनी टीम को मुश्किलों ने निकाल चुके थे. उन्होंने 120 रन की पारी खेली जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे. हालांकि रोहित के चौकों-छक्कों से ज्यादा चर्चा उनके डिफेंस और तकनीक की हो रही है.
A brilliant innings by @ImRo45 bhaiya under such difficult batting conditions. Pure class! 🙇♂️💯🇮🇳#BGT2023 #INDvsAUS #RohitSharma pic.twitter.com/HEbEGqTK2l
— Hrithik Shokeen (@Hrithik14S) February 10, 2023
क्रिकेट के मैदान पर रोहित शर्मा की बहुत कम डिफेंस करते हुए देखा जाता है. वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक और टी20 में सबसे ज्यादा शतक भी लगाए हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने 17 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है. उन्होंने आखिरी शतक 2021 के सितंबर महीने में जड़ा था जबकि 13 फरवरी 2021 को भारत में आखिरी टेस्ट शतक लगाया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिर्फ मारता नहीं रोकता भी है 'Hitman', रोहित की नई तकनीक देख हैरान क्रिकेट जगत