डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम वनडे (Ind Vs Aus 2ND ODI) में भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी है. सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के बड़े नाम पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस जमकर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों पर जमकर मीम्स शेयर हो रहे हैं. अब सीरीज का फैसला चेपॉक में होगा.
रोहित शर्मा की लगा रहे क्लास
ऑस्ट्रेलिया ने भारत (Ind Vs Aus 2nd ODI) को 10 विकेट से हराया है और पहले बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और फिर भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल सके. इसके बाद से कुछ फैंस रोहित शर्मा पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
Guess who #INDvsAUS pic.twitter.com/gSQdadAdXU
— Dark Lord ;) (@Dark_Loord_) March 19, 2023
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: भुलाए नहीं भूल पाएंगे 11 ओवर में ही 10 विकेट से मिली यह हार, बने ये 5 शर्मनाक रिकॉर्ड्स
सूर्यकुमार यादव पर भी फूटा गुस्सा
सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में अब तक अपना खाता नहीं खोल पाए हैं और कुछ फैंस इससे खासे नाराज हैं. दोनों ही मैच में डक पर आउट होने के बाद से उनका खूब मजाक उड़ रहा है.
Power of #SuryakumarYadav 🥳#INDvsAUS pic.twitter.com/HMPGikp4xy
— व𝐬𝐮ली 🇮🇳 (@Vasooli_4) March 19, 2023
वर्ल्ड कप तैयारियों पर भी उठे सवाल
इस साल के आखिरी में भारत में ही वर्ल्ड कप होने वाला है और फैंस ने इस सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखकर वर्ल्ड कप तैयारियों पर भी सवाल उठाए हैं.
What is the plan now ? #INDvsAUS pic.twitter.com/XirgVI0hEl
— Media Top Trend (@MediaTopTrend) March 19, 2023
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: भुलाए नहीं भूल पाएंगे 11 ओवर में ही 10 विकेट से मिली यह हार, बने ये 5 शर्मनाक रिकॉर्ड्स
शुभमन गिल का भी उड़ रहा मजाक
विशाखापट्टनम में शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और सोशल मीडिया पर अब फैंस उन्हें भी ट्रोल कर रहे हैं.
Shubman gill 🙂#INDvsAUS pic.twitter.com/NnULZ3aLCI
— Rahul *️⃣ (@Rahultranic) March 19, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind Vs Aus 2ND ODI: ऑस्ट्रेलिया ने ग्राउंड पर 10 विकेट से धोया और ट्विटर पर फैंस ने कर दी भयंकर बेइज्जती