डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 28 नवंबर को शाम 7 बजे से खेला जाना है. लेकिन इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में कई बड़े बदलाव हुए है. स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सेवल समेत कुल 6 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने स्वदेश लौट गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन खिलाड़ियों की जगह नए प्लेयर्स को स्क्वाड में शामिल किया है. वर्ल्ड कप 2023 के बाद सीनियर्स खिलाड़ियों को बचे हुए तीन टी20 मुकाबलों के लिए आराम दे दिया गया है. आइए जानते हैं कि स्मिथ और मैक्सवेल समते और कौनसे खिलाड़ियों स्वदेश लौटे हैं.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया अपने नाम कर सकती है ये रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मुकाबला से पहले ऑस्ट्रेलियाई मैंनेजमेंट ने स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल समेत कई खिलाड़ियों को स्वदेश वापस भेज दिया है. दरअसल, वर्ल्ड कप से पहले टीम भारत आई थी और उसके बाद से खिलाड़ी स्वदेश नहीं लौट सके थे. लेकिन अब बोर्ड ने सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दे दिया है, जिसके बाद सभी सीनियर्स खिलाड़ी अपने-अपने घर वापसी कर चुके हैं. इस लिस्ट में मैक्सवेल और स्मिथ के अलावा भी कई बड़े नाम है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था.
ये खिलाड़ी लौटे स्वदेश
भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले से पहले स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिश, एडम जम्पा और सीन एबॉट स्वदेश वापसी कर चुके हैं. इन खिलाड़ियों को जगह टीम बोर्ड ने स्क्वाड में शामिल किया है. हालांकि मैक्सवेल, स्टोइनिस, इंग्लिस और सीन एबॉट तीसरे टी20 मैच के बाद अपने घर वापसी करेंगे. जबकि स्मिथ और जम्पा पहले ही स्वदेश लौट गए हैं. वहीं जोश फिलिप और मैक्डरमैट तीसरे टी-20 के लिए उपलब्ध होंगे और क्रिस ग्रीन और डाउरिश तीसरे मैच के बाद उपलब्ध होंगे.
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की नई टीम
मैथ्यूवेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट और केन रिचर्डसन.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ind vs aus steve smith glenn maxwell 6 australian cricketers return home amid t20i series against india
ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्मिथ- मैक्सवेल समेत ये 6 दिग्गज लौटे स्वदेश