भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मोहम्मद शमी को लेकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई को एक खास सलाह दी है. दरअसल, मोहम्मद शमी अपनी चोट से पूरी तरह उभर चुके हैं और उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाल की टीम से क्रिकेट भी खेल लिया है. इस दौरान शमी ने काफी दमदार प्रदर्शन किया है. हालांकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है और अब गांगुली ने शमी को भी भेजने की बात कर दी है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने क्रिकेट के मैदान पर करीब 360 दिनों बाद वापसी की है. उन्होंने इससे पहले आखिरी बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला था. शमी ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर के खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ 2 पारियों में 7 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा उन्होंने 36 गेंदों में 37 रनों की पारी भी खेली.
गांगुली ने कही ये बात
रेवस्पोर्ट्स से बात करते हुए सौरव गांगुली ने शमी को लेकर कहा, "हां, मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहता हूं. शमी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने की कोई जरूरत नहीं है. मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजूंगा. भले ही वो पहला टेस्ट मैच न खेल पाएं. लेकिन वो गेंदबाजी करते रहते हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना चाहिए. शमी ने आज भी गेंदबाजी की है और मुझे लगता है कि शमी को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचना चाहिए."
उन्होंने और आगे कहा, "शमी पर्थ टेस्ट खेलने से चूक सकते हैं. लेकिन ये गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थितियां होंगी. मुझे लगता है कि प्रसिद्ध कृष्णा को आकाश दीप की जगह खिलाना चाहिए. प्रसिद्ध का कद भी काफी ऊचा है, जो उन्हें वहां मदद देगा. हालांकि शमी को ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए और एडिलेड टेस्ट खेलना चाहिए. बता दें कि शमी ने ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए हैं."
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर के सपोर्ट में उतरा पूर्व BCCI अध्यक्ष, रिकी पोंटिंग को सुनाई खरी-खोटी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'शमी को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना चाहिए' पूर्व कप्तान ने BCCI को दी खास सलाह