डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट (IND vs AUS 4th Test) के तीसरे दिन भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने शानदार पलटवार किया है और सिर्फ एक विकेट गंवाकर 180 रन से अधिक बना लिया है. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ मिलकर भारतीय पारी की शुरुआत की थी और पहले दिन बिना किसी नुकसान के भारत को 36 के स्कोर पर पहुंचा दिया था. खेल के तीसरे दिन शुभमन ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन रोहित का विकेट गिर गया. इसके बाद उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के साथ साझेदारी की और अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा कर लिया. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट में शतक जमाया था. 

ये भी पढ़ें: स्टार्क के खिलाफ टेस्ट में भी टी20 खेलते हैं गिल, बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले पहले बल्लेबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन के चाय के समय तक भारतीय टीम 2 विकेट खोकर 188 रन बना चुकी थी. शुभमन गिल 103 और विराट कोहली बिना खाता खोल नाबाद हैं. इससे पहले भारतीय टीम ने 36 रन से आगे खेलते हुए पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े. रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए. रोहित के आउट होने के बाद पुजारा और गिल ने मोर्चा संभाला टीम को 150 के पार पहुंचाया.  गिल  ने 194 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया.

इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 480 रन पर ऑलआउट कर दिया. कंगारुओं की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 180 रन का पारी खेली तो कैमरून ग्रीन ने 114 रन बनाए. दोनों के बीच दो सौ से अधिक रन की साझेदारी भी हुई. दोनों के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने कंगारुओं की पहली पारी को समेटने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया. रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट हासिल किए. खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 480 के जवाब में टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए थे. फिलहाल भारतीय टीम 188 रन बना चुकी है और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से 292 रन पीछे है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs aus shubman gill second test century india vs australia ahmedabad test day 3 highlights updates
Short Title
जहां स्मिथ और लाबुशेन ने किया संघर्ष, वहीं गिल ने बरसाए रन, जड़ दिया दूसरा टेस्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus shubman gill second test century india vs australia ahmedabad test day 3 highlights updates
Caption

ind vs aus shubman gill second test century india vs australia ahmedabad test day 3 highlights updates 

Date updated
Date published
Home Title

जहां स्मिथ और लाबुशेन ने किया संघर्ष, वहीं गिल ने बरसाए रन, जड़ दिया दूसरा टेस्ट शतक