आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाना है. ग्रुप स्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने एक भी मुकाबला नहीं हारा है. टीम ने पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया केवल एक मुकाबला खेलकर आ रही है. क्योंकि टीम के दो मुकाबले बारिश की चपेट में आ गए. हालांकि अब दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए एक दूसरे को कड़ी चुनौती देने वाली है और दोनों के लिए जीत इतना आसान नहीं होगा. हालांकि एक रास्ता है, जिससे टीम इंडिया आसानी से फाइनल में क्वालिफाई कर सकती है. आइए जानते हैं कि अगर सेमीफाइनल टाई होता है, तो क्या सुपर ओवर खेला जाएगा या नहीं.
अगर टाई हुआ मुकाबला तो क्या होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल अगर टाई होता है, तो ऐसे में सुपर ओवर खेला जा सकता है. हालांकि जो भी टीम सुपर ओवर जीतेगी वो फाइनल में पहुंचेगी. लेकिन अगर सुपर ओवर संभव नहीं हो सका, तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की अंक तालिका में टॉप पर बनी रहने वाली फाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि वनडे में सुपर ओवर का चलन नहीं है, तो उम्मीद है कि अगर मैच टाई हुआ, तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी.
टीम इंडिया ग्रुप ए में टॉप पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर हैं. ऐसे में अगर मुकाबला टाई होता है, तो भारत का फाइनल खेलना तय हो जाएगा. हालांकि बेहद कम ही उम्मीद है कि ये मुकाबला टाई होगा. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में अब टीम इंडिया अपना बदला लेना चाहेगी और दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली है.
अगर बारिश के कारण नहीं हुआ मुकाबला?
आपको बता दें कि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है. अगर मुकाबले के दौरान बारिश होती है, तो उसके अगले दिन खेल वहीं से शुरू होगा, जहां से पहले दिन छोड़ा गया था. अगर रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश होती है, तो अंक तालिका में टॉप पर बने रहने वाली टीम फाइनल खेलेगी. इस तरह भी भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती है.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS Live: भारत या ऑस्ट्रेलिया कौन कटाएगा फाइनल का टिकट? यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ind vs Aus
अगर टाई हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच, तो क्या खेला जाएगा सुपर ओवर? इस तरह फाइनल खेल सकता है भारत