आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक अजेय रही है. टीम ने अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया भी एक भी मैच नहीं हारी है. टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी, जबकि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था. आइए जानते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब पिछली बार भिड़ंत हुई थी, तो किस टीम ने बाजी मारी थी.

कब और कहां खेला गया था IND vs AUS का पिछला मुकाबला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम इससे पहले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भिड़ी थी, जो 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी और भारतीय फैंस का सपना तोड़ दिया था. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 240 रन बनाए थे. टीम के लिए केएल राहुल ने 66, विराट कोहली ने 54 और रोहित शर्मा ने 47 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा टीम का कोई भी अन्य बल्लेबाज 10 अधिक रन नहीं बना सका. 

241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने महज 47 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर ट्रविस हेड भारतीय गेंदबाजों के सामने चट्टान की तरह खड़े हो गए. उन्होंने 120 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने नाबाज 58 रन बनाए थे. इसके साथ ही सभी भारतीय का दिल चकना चूर हो गया था. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती. 

ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जम्पा.

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा है भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड? देखें हेड टू हेड आंकड़े

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
ind vs aus semifinal last odi played in odi world cup 2023 india vs Australia icc champions trophy 2025
Short Title
चट्टान की तरह खड़े हो गए ट्रेविस हेड, खोल दिए भारतीय गेंदबाजों के धागे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs AUS
Caption

IND vs AUS

Date updated
Date published
Home Title

चट्टान की तरह खड़े हो गए ट्रेविस हेड, खोल दिए भारतीय गेंदबाजों के धागे; पिछली बार इस दिन भिड़े थे भारत-ऑस्ट्रेलिया

Word Count
391
Author Type
Author
SNIPS Summary
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछली बार इस दिन भिड़ंत हुई थी और उस दिन करोड़ों भारतीय फैंस को दिल टूटा था.