भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल आज यानी 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में क्वालिफाई किया है, जबकि ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने अपनी जगह बनाई थी. इन चारों टीमों ने सेमीफाइनल जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी. भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. हालांकि ये तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए फाइनल के रास्ते का रौड़ा बन सकते हैं. आइए जानते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन है और उनका रिकॉर्ड कैसा है.
स्टीव स्मिथ
भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का बल्ला आग उगलता है. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ अब तक 29 मैचों की 25 पारियों में 52.40 की औसत और 100 से अधिक स्ट्राइक-रेट से 1310 रन बनाए हैं. स्मिथ ने 5 शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 149 रनों का रहा है.
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ अपने बल्ले के अलावा गेंद से भी दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 32 मैचों की 31 पारियों में 134 से अधिक स्ट्राइक रेट से और करीब 35 की औसत से 943 रन बनाए हैं. उन्होंने कुल 6 अर्धशतक जड़े हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रनों का है.
ट्रेविस हेड
ट्रेविस हेड ने वनडे ही नहीं तीनों फॉर्मेट में भारत की नाक में दम कर रखा है. चाहे वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हो या वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल हो. टीम इंडिया के सामने उनका बल्ला आग उगलता जरूर है. वहीं हेड ने भारत के खिलाफ वनडे में अब तक 9 पारियों में 43.12 की औसत और 101.79 के स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक औक 1 अर्धशतक जड़ा है.
यह भी पढ़ें- क्या ICC ने पहले सेमीफाइनल के लिए नहीं रखा रिजर्व डे? बारिश ने बिगाड़ा खेल तो कौन खेलेगा फाइनल
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs AUS 1st Semifinal
टीम इंडिया के लिए फाइनल के रास्ते का रोड़ा बन सकते हैं ये तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, भारत के खिलाफ उगलते हैं आग