भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमें अपनी जी-जान लगाने वाली है. हालांकि भारत के पास दुबई में खेलना का काफी अनुभव है, जिसका फायदा टीम उठा सकती है. लेकिन फिर टीम ऑस्ट्रेलिया को हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के आकंड़े कैसे हैं?
चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा है भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1998 चैंपियंस ट्रॉफी के क्वर्टर-फाइनल खेला गया था, जिसे भारत ने 44 रनों से जीत दर्ज की थी. चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया था. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया, लेकिन इस बार बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया था. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को अब तक नहीं हराया है.
वनडे में कैसे दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 151 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया मने 84 मुकाबलों को अपने नाम किया है. वहीं भारतीय टीम अब तक 57 मैचों में जीत मिली है. इन आंकड़ो के देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया का वनडे में दबदबा बनाए हुए है. लेकिन इस बार दुबई में भारत को शिकस्त देना ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती होने वाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है.
यह भी पढ़ें- ICC वनडे टूर्नामेंट में भारत या ऑस्ट्रेलिया किसका पलड़ा है भारी? जानें किस टीम का है दबदबा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया-चैंपियंस ट्रॉफी 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा है भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड? देखें हेड टू हेड आंकड़े