आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार 4 मार्च को खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया है. इस मैच में विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड को अपने नाम किया. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी शानदार बैटिंग की. हालांकि मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने पाकिस्तान को याद करते हुए एक खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि आखिर इस पारी में चौके-छक्के इतने जरूरी क्यों नहीं थे. आइए जानते हैं कि उन्होंने किया कहा है.
विराट ने पाकिस्तान को किया याद
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद कहा, "ये पारी बिल्कुल भी पाकिस्तान के खिलाफ पारी की तरह थी. ये हालात को समझने और स्ट्राइक रोटेट को लेकर थी. क्योंकि इस पिच पर पार्टनरशिप बहुत जरूरी थी. ये सब यहां के हालात पर निर्भर करता है. मेरी टाइमिंग और पिच को देखने हुए मेरा रवैया यही था कि बिल्कुल भी हड़बड़ी नहीं करनी है. मैंने जितने भी एक-एक रन दौड़कर लिए हैं, वो मुझे बहुत खुशी दे रहे हैं."
अपना शतक पूरा न करने पर ये बोले विराट
विराट कोहली ने सेमीफाइनल में 84 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन वो अपना शतक पूरा नहीं कर सके. उन्होंने कहा, "आपको अपने जज्बात पर काबू रखना चाहिए. जब रनरेट 6 रन प्रति ओवर था. मैं तब विचलित नहीं हुआ. मुझे नहीं पता किये आप सोचेंगे. मैंने कभी इसपर फोकस नहीं किया. जब आप उन उपलब्धियों के बारे में नहीं सोचने हैं, तो वो खुद मिल जाती हैं. अगर मैं शतक बनाता, तो अच्छा रहता. लेकिन जीत उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है. मेरे लिए अब वो सब चीजें बिल्कुल भी मायने नहीं रखती हैं."
यह भी पढ़ें- फाइनल के लिए अफ्रीका-न्यूजीलैंड के बीच जंग, यहां से बनाए अपनी परफेक्ट ड्रीम11
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs AUS- Virat Kohli
Virat Kohli ने सेमीफाइनल जीतने के बाद पाकिस्तान को किया याद, बताया शतक क्यों नहीं था जरूरी