आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा, जो दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2.30 से खेला जाना है. दोनों ही टीमें सेमीफाइनल मुकाबला जीतने की हरमुमकिन कोशिश करने वाली है. क्योंकि दोनों ही फाइनल खेलना चाहते हैं, जिसके लिए वो कड़ी मेहनत करने वाली है. लेकिन क्या आपको पता है कि आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में किस टीम का पलड़ा भारी है.
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में कब-कब हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया का सामना?
भारत और ऑस्ट्रेलिया का आईसीसी वनडे नॉकआउट मैचों में अब तक 6 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 3-3 मुकाबले जीते हैं. भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 1998 क्वॉर्टर फाइनल में 44 रनों से हराया था. उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया. फिर वनडे वर्ल्ड कप 2011 में ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने 5 विकेट से शिकस्त दी थी.
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में हराया था. फिर वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था. वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में फिर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी शिकस्त दी थी. बता दें कि दोनों टीमें आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में बराबरी पर है, लेकिन पिछले तीन आईसीसी नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया का फुल स्क्वाड
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जम्पा.
यह भी पढ़ें- 'मम्मी ठीक हैं', Jasprit Bumrah ने बताई BGT में सैम कान्सटास से पंगे की सच्चाई
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
ICC वनडे टूर्नामेंट में भारत या ऑस्ट्रेलिया किसका पलड़ा है भारी? जानें किस टीम का है दबदबा