IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने पर्थ की पिच पर ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत दर्ज की थी. इस ऐतिहासिक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की राह तलाश रही है. ऐसे में टीम ने अपने खेमें में बड़ा बदलाव किया है.
क्या है ऑस्ट्रेलिया की रणनीति
जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन के कारण भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के लिए भारत के खिलाफ दो घातक गेंदबाजों के टीम का हिस्सा बनाया है. सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट, को टीम में शामिल किया गया है. ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट स्तर पर अनकैप्ड हैं. हालांकि डे-नाइट टेस्ट के लिए इलेवन में हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को शामिल किया जा सकता है.
एबॉट तो पहले बी ऑस्ट्रलिया के वन डे और टी-20 मैच खेल चुके है, लेकिन डॉगेट ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. इससे पहले टीम ने मिशेल मार्थ को बाहर का रास्ता दिखाकर शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए खेलने वाले ब्यू वेबस्टर को टीम में जगह दी थी.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: Delhi Capitals के मालिक पार्थ जिंदल का बड़ा ऐलान, अब KL राहुल नहीं तो कौन होगा दिल्ली का नया
फिलिप ह्यूज से कनेक्शन
32 साल के सीन एबॉट वहीं है जिन्होंने शानदार क्रिकेटर फिलिप ह्यूज को बॉल डाली थी और वह उनके गर्दन के निचले हिस्से में जा लगी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. बात अगर डॉगेट की करे तो 2 साल के डॉगेट ने अबी तक 40 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 142 विकेट अपने नाम किए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs AUS: एडिलेट टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में शामिल हुए दो घातक गेंदबाज, भारत के लिए बन सकते हैं 'काल'