बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया को गेंदबाजी की चिंता सता रही है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा टीम के पास अनुभवी गेंदबाज नहीं है. स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए मैदान पर वापसी कर ली है. हालांकि ऐसी भी खबरे हैं कि वो जल्द ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं. लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा और शमी को लेकर एक बड़ा राज खोला है. आइए जानते हैं कि वो राज क्या है. 

शमी-रोहित के बीच सही नहीं है रिश्ते

मोहम्मद शमी ने कुछ दिन पहले पूरी तरह फिट होने का दावा किया था. लेकिन उसी दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने बयान दिया था कि शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित के बयान के बाद शमी से उनका तनातनी का माहौन बना हुआ है और दोनों के बीच काफी बहस भी हुई थी. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि जब शमी नेशनल क्रिकेट अकादमी में थे, तो उनकी मुलाकात रोहित शर्मा से मुलाकात हुई थी. रोहित के बयान को लेकर दोनों की बीच बहस भी हुई थी, जिसमें रोहित ने बताया था कि शमी पूरी तरह फिट नहीं हैं. हालांकि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शमी और रोहित के बीच सबकुछ ठीक नहीं हैं. 

शमी के लिए टीम के दरवाजे हमेशा खुले हैं-रोहित

गौरतलब है कि रोहित ने एडिलेड टेस्ट हारने के बाद शमी को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा, शमी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं. हमारी नजरे हमेशा उनपर बनी हुई हैं. हालांकि मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए उनके घुटने में सूजन आ गई थी. हम उनके साथ काफी सतर्क रहना चाहते हैं. उन्हें लेकर हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. क्योंकि ऐसा न हो कि वो ऑस्ट्रेलियाई आए और यहां उन्हें कुछ परेशानी हो. हम चाहते हैं कि वो पूरी तरह फिट हो जाए.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव, भारत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भी छिना नंबर-1 का ताज

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
ind vs aus Rohit sharma mohammed shami heated conversation border Gavaskar trophy 2024-25 india vs Australia bgt
Short Title
रोहित-शमी के बीच रिश्ते में आई खटास? बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच खुला बड़ा राज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रोहित शर्मा-मोहम्मद शमी
Caption

रोहित शर्मा-मोहम्मद शमी

Date updated
Date published
Home Title

रोहित-शमी के बीच रिश्ते में आई खटास? बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच खुला बड़ा राज

Word Count
385
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बीच रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में इसका राज खुला है.