भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं. रोहित ने पर्थ टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया था. लेकिन अब रोहित एडिलेड टेस्ट के लिए बिल्कुल तैयार है और ऑस्ट्रेलिया के लिए भी रवाना हो गए हैं. पर्थ टेस्ट में रोहित की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में कप्तानी की. रोहित की पत्नी रितिकी सजदेह ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है, जिसकी वजह से रोहित टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए थे.
रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं. लेकिन इसको लेकर अभी कोई अधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है. आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि रोहित एयरपोर्ट के अंदर जा रहे हैं और फिर वो पीछे खड़े लोगों को बाय भी कहते हैं.
CAPTAIN ROHIT SHARMA IS COMING TO AUSTRALIA...!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/Jjf33liFk4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 23, 2024
दूसरी बार रोहित बने पिता
रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. रितिका सजदेह ने 15 नवंबर 2024 को एक बेटे को जन्म दिया है. इससे पहले उन्होंने 30 दिसंबर 2018 को एक बेटी को जन्म दिया था. वहीं इस बार दोनों दोबारा माता-पिता बने हैं. इसके चलते ही रोहित ने पर्थ टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया था, जो खेला जा रहा है. हालांकि अब ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित टीम इंडिया के साथ जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 1st Test: तीसरे दिन का पहला सेशन खत्म, जायसवाल ने किया बड़ा कारनामा, भारत 321 रनों से आगे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए कप्तान रोहित शर्मा, एडिलेड टेस्ट में संभालेंगे जिम्मेदारी