IND vs AUS: आज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे, इसी बीच खबर आई है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनेंगे. दरअसल वह भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर नहीं जा रही है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो रोहित शर्मा कुछ निजी कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे.
पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा
हालांकि अब तक जो भी रिपोर्ट सामने आई है उससे साफ नहीं हो पाया है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा क्या चाहते है और उनका फ्यूचर प्लान क्या है. भारतीय टीम रविवार और सोमवार को दो बैच में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. पिछले दिनों खबर आई थी कि रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट का पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं.
अब ये खबर सही साबित होती नजर आ रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरी पिता बनने जा रहे हैं. ऐसे में वह अपनी फैमली के साथ समय बिताना चाहते है. इसलिए उन्होंने ये फैसला किया है.
UPDATE ON ROHIT SHARMA :
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) November 10, 2024
"Captain Rohit Sharma is not travelling with the Indian team to Australia due to personal reasons, Rohit's future plans, nothing has been confirmed yet."
Hope Rohit should reach Australia before the first test pic.twitter.com/hZgNfUJ6gE
ये रही ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे रोहित शर्मा, भारतीय टीम की ओर से सामने आया बड़ा अपडेट