डीएनए हिंदी: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय टीम के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज अपना 100 टेस्ट खेल रहे हैं. पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बिना खाता खोले आउट हो गए. दूसरी पारी में वह टीम के लिए कुछ योगदान दे सकें, उसके लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना विकेट गंवा दिया. दोनों के बीच रन लेते समय गलतफैहमी ने भारत को नुकासान पहुंचाया और रोहित शर्मा की तूफानी पारी का अंत हुआ. दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन कंगारू टीम 113 रन पर ढेर हो गई और भारत को जीत के लिए 115 का लक्ष्य दिया.
पिछले 2 टेस्ट में 17 विकेट लेकर भी अफरीदी और बुमराह से पीछे हैं जडेजा, लायन हैं लिस्ट में सबसे आगे
दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो रोहित ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गंवाकर 61 रन बना लिए थे. तीसरे दिन ट्रेविस हेड के साथ मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. लेकिन दिन के पहले ही ओवर में अश्विन ने हेड को पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद कंगारुओं की बल्लेबाजी लाइन-अप तास के पत्तों की तरह बिखर गई और 113 रन पर ढेर हो गई. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 1 रन की बढ़त मिली थी ऐसे में भारत के सामने जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य था. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की. राहुल इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके और 1 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद रोहित ने अपनी क्लास दिखाई और तूफानी बल्लेबाजी शुरू कर दी.
Watching Rohit sharma stepping out and hitting sixes for fun to spinners is my daily dose of medicine pic.twitter.com/2aQovOjVbd
— Ansh Shah (@asmemesss) February 19, 2023
रोहित जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देख लग रहा था कि मुकाबला अगले 10 ओवर में ही समाप्त हो जाएगा. राहुल के आउट होने के बाद उनका साथ देने आए पुजारा एक ओर संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन रोहित ने टेस्ट में टी20 की तरह बल्लेबाजी की और 20 गेंद में 31 रन ठोक दिए. उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 3 चौके लगाए. 39 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा जिसमें से 31 रन रोहित शर्मा के थे. भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी. इसके अलावा भारती टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह भी आसान हो जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रोहित शर्मा ने टेस्ट में ही शुरू कर दी IPL की प्रैक्टिस, कंगारुओं की पिटाई देख भूल जाएंगे इंग्लैंड का बैजबॉल क्रिकेट