भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है. 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. अब उनकी जगह कौन भारतीय टीम की अगुवाई करेगा, ये बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.
ये दो खिलाड़ी दावेदार
भारत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेली थी, जिसमें किसी को भी उप-कप्तान नहीं बनाया गया था. माना जा रहा है कि सेलेक्टर्स किसी खिलाड़ी को थोड़े समय के लिए उप-कप्तान नहीं बनाना चाह रहे हैं. वे इस पद पर लॉन्ग टर्म के लिए किसी को नियुक्त करना चाहते हैं, ताकि वह रोहित के संन्यास के बाद टीम इंडिया की कप्तानी कर सके. ऐसे में शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे आगे सामने आ रहा है.
इन दोनों खिलाड़ियों में से जिसे भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उप-कप्तान बनाया जाएगा, वो रोहित की गैरहाजिरी में 22 नवंबर से खेले जाने वाले पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करेगा. जसप्रीत बुमराह एक टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी कर चुक हैं. 2022 में जब रोहित शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, तब उनकी जगह इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में बुमराह ने टीम इंडिया की अगुवाई की थी. किसी भी प्रकार के क्रिकेट में बतौर कप्तान बुमराह का यह पहला ही मैच था. इसके साथ ही वह कपिल देव के बाद भारत की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे.
वहीं शुभमन गिल को लॉन्ग टर्म टेस्ट कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. गिल ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया कप्तानी नहीं की है, लेकिन सेलेक्टर्स का मानना है कि उनमें इस भूमिका में आगे बढ़ने की क्षमता है. शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज में कप्तानी की थी, जिसे भारत ने 4-1 से अपने नाम किया था. इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में उप-कप्तान बनाया गया था. ऐसे में देखना अहम होगा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए सेलेक्टर्स किसे उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपते हैं.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के 4 नियम बदले, रिटायर होने पर नहीं मिलेगी दोबारा बैटिंग; गेंद पर थूक लगाया तो BCCI देगी ये सजा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं Rohit Sharma, ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की कप्तानी