डीएनए हिंदी: नागपुर टेस्ट (Ind Vs Aus Test) में कमबैक कर रहे रवींद्र जडेजा उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी के जाल में कंगारू टीम को फंसाया और 5 विकेट भी झटके. जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए. लंच के बाद गेंदबाजी करने आए जडेजा ने मार्नस लाबुशेन और मैट रेनशॉ को 2 गेंदों पर आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को पूरी तरह ते तितर बितर कर दिया. पहली पारी में कंगारू टीम सिर्फ 177 रन ही बना सकी.
स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट भी झटका
टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने कुल 5 विकेट लिए. उनके पास हैट्रिक लेने का भी मौका था लेकिन वह चूक गए. दो गेंदों पर लाबुशेन और रेनशॉ को आउट करने के बाद उन्होंने खतरनाक दिख रहे स्टीव स्मिथ को भी आउट किया. इसके बाद उन्होंने हैंड्सकॉम्ब और मर्फी का भी विकेट लिया. जडेजा के अलावा इस मैच में अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने भी 3 विकेट लिए. अश्विन ने इस मैच में अपना 450वां टेस्ट विकेट लेने का कीर्तिमान भी छुआ है. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: Ashwin ने आते ही मैच में कर दिया कमाल, विकेट लेने के साथ अनिल कुंबले को पछाड़ बनाया यह रिकॉर्ड
भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस हो गई कंगारू टीम
भारतीय गेंदबाजों ने मैच के दूसरे ओवर से ही अपनी पकड़ बना ली थी. दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने पहला झटका ऑस्ट्रेलिया को दिया. मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को चलता किया. मैच में यही दो विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए और बाकी सातों विकेट जडेजा और अश्विन ने चटकाए. टीम इंडिया की गेंदबाजी का असर इससे देख सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के एक भी बल्लेबाज अर्धशतक का आंकड़ा भी नहीं छू सके. मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए. 49 रनों पर खेल रहे लाबुशेन को जडेजा ने चकमा दिया और केएस भरत ने बेहतरीन स्टंपिंग कर उन्हें चलता किया.
यह भी पढ़ें: Australia vs India LIVE: रवींद्र जडेजा की फिरकी में फंसी कंगारू टीम, 177 पर ऑलआउट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सर रवींद्र जडेजा के पंजे ने किया ऑस्ट्रेलिया को पस्त, 5 विकेट चटका फैंस का दिन बना दिया