डीएनए हिंदी: इंदौर टेस्ट (Indore Test) जीतकर भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह बना लेगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने लगभग फाइनल की टिकट हासिल कर ली है लेकिन तीसरे टेस्ट (IND vs AUS 3rd Test) में ये टिकट पक्की हो जाएगी. अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करती है तो जून में लंदन में होने वाले फाइनल मुकाबले की तैयारी के लिए अहमदाबाद में सीरीज के अंतिम मैच में तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच को तैयार किया जा सकता है. भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC 2023 Final) में जगह बनाने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 या 3-1 से हराना होगा. टीम दो मैचों के बाद 2-0 से आगे है. 

'रवींद्र जड़ेजा कमजोर स्पिनर, चहल को पीटना सबसे आसान', पाकिस्तानी खिलाड़ी का भारतीय स्पिनर्स पर बेतुका बयान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट से पहले अति आत्मविश्वास नहीं दिखाना चाहते लेकिन उन्होंने बताया कि टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की परिस्थितियों की तरह माहौल में खेलने को लेकर चर्चा की है. इस बात की संभावना है कि भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर सकता है. रोहित ने कहा, ‘‘ यह वास्तव में दोनों टीमों के लिए एक अलग माहौल होगा. हम पहले ही इसके बारे में बात कर चुके हैं. हमारे खिलाड़ियों को उन परिस्थितियों के लिए तैयार रहने की जरूरत है.’’ डब्ल्यूटीसी का फाइनल आईपीएल के ठीक बाद सात से 11 जून तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. 

शर्दुल ठाकुर पर रोहित को भरोसा

रोहित शर्मा ने कहा कि शार्दुल ठाकुर विदेशी परिस्थितियों में टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य बन जाते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी परिस्थितियों में शार्दुल ठाकुर महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. वह हमारी योजना का हिस्सा है. हम नहीं जानते कि वह कितना तैयार है क्योंकि उसने अभी-अभी उसने शादी की है. हमें नहीं पता कि उसने कितने ओवर फेंके हैं. लेकिन वह निश्चित रूप से हमारी योजना में शामिल है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें इंदौर में मन मुताबिक परिणाम मिला तो हम निश्चित रूप से अहमदाबाद में कुछ अलग करने के बारे में सोच सकते हैं. भारत अपने घर में लगातार 16वीं सीरीज जीतने की राह पर है. रोहित को लगता है कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचना उनकी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि अब घरेलू परिस्थियों में भी जीत दर्ज करना आसान नहीं रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs aus pitch reports ahmedabad will be prepared like england condition india vs australia bgt 2023
Short Title
भारत में बनेगी इंग्लैंड जैसी पिच, टीम इंडिया करेगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus pitch reports ahmedabad will be prepared like england condition india vs australia bgt 2023
Caption

ind vs aus pitch reports ahmedabad will be prepared like england condition india vs australia bgt 2023 

Date updated
Date published
Home Title

भारत में बनेगी इंग्लैंड जैसी पिच, टीम इंडिया करेगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी