डीएनए हिंदी: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में हो रहा है. टीम इंडिया का पहला मुकाबला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी पहले ही इंडिया आ जाएगी. इसकी वजह यह है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया से वनडे सीरीज खेलने वाली है. ऐसे में टीम इंडिया मार्च में मिली सीरीज की हार का आस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए उतरेगी.
ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के दौरान टीम इंडिया की अपने वर्ल्ड कप 2023 की मजबूती और प्रैक्टिस पर काम करती भी नजर आएगी. हालांकि वर्ल्ड कप 2023 के लिए तो टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है लेकिन अभी यह ऐलान नहीं किया गया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय स्क्वॉड क्या होंगे.
यह भी पढ़ें- रिटायरमेंट से लौटे Ben Stokes ने तोड़ा सबसे बड़े इंग्लिश स्कोर का रिकॉर्ड, इंग्लैंड ने ठोके 368 रन
ऑस्ट्रेलिया ने दी थी भारत को शिकस्त
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 2023 की शुरुआत में भारत आई थी. यहां वनडे सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. मेजबान टीम ने सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन बाद के दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर ली थी. अब टीम इंडिया उस हार का बदला लेने के इरादे से उतरने वाली है.
यह भी पढ़ें- चौथे वनडे में इंग्लैंड जीतेगी सीरीज या कीवी टीम करेगी बराबरी, जानें कब कहां देखें लाइव मैच
क्या है सीरीज का शेड्यूल
भारत आस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल:
- पहला वनडे- 22 सितंबर 2023, मोहाली, समय- 1.30 PM
- दूसरा वनडे- 24 सितंबर 2023, इंदौर, समय- 1.30 PM
- तीसरा वनडे- 27 सितंबर 2023, राजकोट, समय- 1.30 PM
यह भी पढ़ें- मार्करम और बवुमा से फिर पिटेंगे ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज? जानें सेंचुरियन की पिच किसके लिए होगी मददगार
कहां देखें मैच
बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज के मैच फैंस मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप के जरिए देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस टीवी पर मैच को स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में भिड़ने से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन बार होंगी आमने-सामने, यहां देखें पूरा शेड्यूल